बोर्ड गेम को स्टोर करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

 बच्चों के घर में बोर्ड गेम होना बेहद आम बात है। बोर्ड गेम को सही तरह से स्टोर करने या फिर आर्गेनाइज्ड तरीके से रखने के लिए आप कुछ तरीकों को अपना सकती हैं।

Where do you keep board games

बच्चों को बोर्ड गेम खेलना काफी अच्छा लगता है। कई बार पैरेंट्स व परिवार के अन्य सदस्य भी मिलकर इन बोर्ड गेम्स को खेलते हैं और परिवार के साथ एक अच्छा वक्त बिताते हैं। लेकिन क्या हो, जब आप उसे खेलना चाहें और आपको उसका कोई एक छोटा सा पार्ट ना मिले। ऐसे में यकीनन आपको काफी गुस्सा आएगा। ऐसा इसलिए भी होता है कि हम अक्सर बोर्ड गेम्स खेलने के बाद उसे यूं ही इधर-उधर रख देते हैं। ऐसे में बाद में उसके जरूरी पार्ट खो जाते हैं। ऐसे में बोर्ड गेम खराब हो जाता है।

आपके साथ ऐसा ना हो, इसके लिए जरूरी है कि आप बोर्ड गेम को सही तरह से स्टोर करें। जब इन्हें आर्गेनाइज्ड तरीके से रखा जाता है तो बोर्ड गेम की आइटम्स खोती नहीं हैं और ना ही वे इधर-उधर बिखरी हुई दिखाई देती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने घर में बोर्ड गेम को स्टोर कर सकती हैं-

क्लोसेट स्पेस का करे इस्तेमाल

बच्चों के कमरे में अगर आप बोर्ड गेम्स को स्टोर करना चाहती हैं तो ऐसे में क्लोसेट के स्पेस को इस्तेमाल करें। बच्चों के खिलौनों से लेकर पजल्स आदि को अलमारी में रख सकते हैं। बोर्ड गेम्स को रखने के लिए अलमारी एक अच्छी जगह है। इससे पूरा कमरा भी काफी आर्गेनाइज्ड लगता है।

फ्लोटिंग शेल्फ की लें मदद

board games

अगर कमरे में रखी अलमारी (अलमारी की सफाई) में इतना स्पेस नहीं है कि वहां पर बोर्ड गेम्स को रखा जा सके तो इन्हें रखने का एक स्मार्ट तरीका फ्लोटिंग शेल्फ का इस्तेमाल करना है। इसके लिए आप कमरे की दीवार पर फ्लोटिंग शेल्फ लगवाएं। फिर आप इस शेल्फ पर बहुत सारे बोर्ड गेम्स रख सकती हैं।

लेडर शेल्फ में रखें बोर्ड गेम्स

board games storage

अगर आप अपने कमरे के स्पेस को मैक्सिमाइज करना चाहती हैं और बोर्ड गेम्स को एक यूनिक तरीके से रखना चाहती हैं तो ऐसे में लेडर शेल्फ का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप फ्लोर पर लेडर शेल्फ रखें। इसमें आप बोर्ड गेम्स से लेकर सॉफ्ट टॉयज आदि रख सकती हैं। इससे ना केवल कमरा अधिक आर्गेनाइज्ड रहता है, बल्कि उसका इंटीरियर भी काफी अच्छा लगता है।

इसे भी पढ़ें:घर को खुशबूदार बनाने के लिए मॉस्किटो रेपलेंट का ऐसे करें इस्तेमाल

प्लास्टिक केस में रखें बोर्ड गेम्स

अगर आप बोर्ड गेम्स में आर्गेनाइज तरीके से रखना चाहती हैं तो ऐसे में प्लास्टिक केस का इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इन प्लास्टिक केस में एक या दो बोर्ड गेम रख सकती हैं और फिर उसे किसी बॉक्स में आर्गेनाइज तरीके से रखा जा सकता है। इस तरह बोर्ड गेम कमरे में बिल्कुल भी फैले हुए नजर नहीं आते हैं।

रोलिंग क्रेट का करें इस्तेमाल

board games storage tips

अगर आप बोर्ड गेम्स को एक क्रिएटिव तरीके से स्टोर करना चाहती हैं तो ऐसे में आप रोलिंग क्रेट का इस्तेमाल करें। आजकल मार्केट में वुडन व मेटल्स की रोलिंग क्रेट मिलती है। इसे अगर आप चाहें तो खुद भी डिजाइन करवा सकती हैं। इसमें बच्चों के बोर्ड गेम्स से लेकर खिलौने आदि रखे जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: शॉपिंग पेपर बैग्स को इस तरह करें Reuse

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP