रसोई में खाना बनाने से लेकर बालों को अच्छा बनाने तक के लिए तेल का इस्तेमाल तो हम सभी करते हैं। जब तक बोतल में तेल होता है हम उसे यूज करते हैं और उसके बाद फेंक देते हैं। पर क्या आपने सोचा है कि तेल की बोतल से कई और काम भी किए जा सकते हैं।
दरअसल तेल एक समय के बाद खत्म हो जाता है लेकिन हम उसकी बोतल को और भी कई कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसे शानदार हैक्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप तेल की बोतल से अपने घर के और भी कई काम कर पाएंगे।
रसोई में इस्तेमाल होने वाली तेल की बोतल थोड़ी बड़ी होती है। ऐसे में आप उसे बीच में से काटकर पैन स्टैंड के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बस बोतल के नीचे वाले हिस्से को पेंटिंग कलर या पेपर की मदद से डेकोरेट करना है। चूंकि बोतल प्लास्टिक की होती है इसलिए यह बहुत मजबूत होती है। आप इसे आराम से लंबे समय तक पैन स्टैंड के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःदूध का खाली पैकेट है बड़े काम की चीज, फेंकने के बजाए ऐसे करें इस्तेमाल
घर के छोटे-मोटे सामान को लंबे समय तक संभाल कर रखने के लिए भी आप तेल की बोतल की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको तेल के बोतल को बीच में से काटना है। फिर इस बोतल के आकार जितना गत्ता काटे और बोतल के ऊपर लगाएं।
बालों में लगाने वाले तेल की बोतल बहुत छोटी होती है। ऐसे में आप उसकी मदद से डेकोरेशन आइटम भी बना सकते हैं। आप चाहें तो बोतल के ऊपर फूल लगा लें या किसी रस्सी की मदद से उसे खूबसूरत लुक दें। वेस्ट मटेरियल की मदद से काफी शानदार शोपीस तैयार हो जाएगा।
यह विडियो भी देखें
इन सभी तरीकों के साथ-साथ आप तेल की बोतल में पौधे भी उगा सकते हैं। बालकनी और गार्डन में छोटे गमलों की जगह पर तेल की बोतल को रीयूजकरना एक अच्छा ऑप्शन है।
इसे भी पढ़ेंःपुराने कपड़ों से मिनटों में बनाएं तकिया, बस फॉलो करें ये स्टेप्स
आगे से आप भी खाली तेल की बोतल को फेंकने के बजाए कई तरह के कामों के लिए यूज कर सकते हैं। आपको यह हैक्स कैसे लगे? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। साथ ही आप ऐसे ही कुछ और ट्रिक जानना चाहते हैं तो उनके बारे में भी जरूर सवाल करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।