हम सभी अपने आस-पास हरियाली पसंद करते हैं। ये हमेशा फ्रेश और बेहतर फील करवाती है। लेकिन हर किसी के लिए अपने घर में प्लांट लाना और उनकी केयर करना संभव नहीं होता है। शायद यही कारण है कि आजकल घरों में आर्टिफिशियल ग्रास के इस्तेमाल का चलन काफी बढ़ गया है। चूंकि ये ग्रास आर्टिफिशियल होती है, इसलिए इन्हें बहुत अधिक केयर की जरूरत नहीं होती है। लेकिन इन्हें देखकर आप खुद को प्रकृति के करीब महसूस करते हैं, जिससे आपका मन काफी अच्छा महसूस करता है।
अमूमन आर्टिफिशियल ग्रास को मैट के रूप में बिछाया जाता है, लेकिन इसके अलावा भी इसे घर में अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप आर्टिफिशियल ग्रास की मदद से अपने घर को डेकोरेट करना चाहती हैं तो ऐसे में इन आइडियाज की मदद ले सकती हैं-
लिविंग एरिया में तैयार करें ग्रीन वॉल
ग्रीन आर्टिफिशियल ग्रास को वर्टिकल तरीकों से इस्तेमाल करना यकीनन एक अच्छा विचार माना जाता है। आप इसे अपने लिविंग एरिया या बालकली की वॉल पर प्लेस करवा सकती हैं।(घर को सजाने के लिए इन lighting decor ideas की लें मदद)
ग्रीन वॉल के ऊपर सही लाइटिंग आपकी दीवार की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देती है। साथ ही, आर्टिफिशियल ग्रास से सजी दीवार के कारण आपके घर का वह पूरा हिस्सा बेहद ही खूबसूरत नजर आता है।
किड्स प्ले एरिया में करें इस्तेमाल
बच्चों को खेलना बेहद पसंद होता है। लेकिन अगर रेग्युलर कारपेट बिछाया जाए तो इससे बच्चों के गिरने का खतरा काफी अधिक होता है। ऐसें में सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप उनके प्ले एरिया में आर्टिफिशियल ग्रास का इस्तेमाल करें। इस ग्रास से उनके गिरने की संभावना काफी कम होती है। साथ ही साथ, यह देखने में भी बेहद अच्छा लगता है।
आजकल सिर्फ घर ही नहीं, बल्कि स्कूल यहां तक कि सोसाइटी के किड्स प्ले एरिया में भी आर्टिफिशियल ग्रास का इस्तेमाल करने का चलन काफी बढ़ गया है।
इसे भी पढ़ें: घर में इस तरह बढ़ाएं नेचुरल लाइटिंग और बनाएं उसे ब्राइटन
आर्टिफिशियल ग्रास से सजाएं बालकनी
आपके घर की बालकनी चाहे छोटी हो या बड़ी, वहां पर आर्टिफिशियल ग्रास का इस्तेमाल करके आप यकीनन कुछ खुशनुमा फुरसत के पल बिता सकती हैं। आप अपनी बालकनी के साइज के अनुसार आर्टिफिशियल ग्रास को मैट की तरह बिछाएं। इसके अलावा बालकनी की वॉल पर भी आर्टिफिशियल ग्रास का इस्तेमाल किया जा सकता है।
आप उस वॉल पर पॉट आदि को हैंग करके उसकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा सकती हैं। अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आर्टिफिशिल ग्रास को घर में किस तरह इस्तेमाल करें तो ऐसे में बालकनी में इसे इस्तेमाल करना सबसे अच्छा आइडिया है।
इसे भी पढ़ें:मिरर की मदद से घर को कुछ इस तरह दें एक ब्यूटीफुल लुक
सीढ़ियों को दें यूनिक लुक
सीढ़ियां घर का एक ऐसा हिस्सा है, जिस पर हम सभी का बिल्कुल भी ध्यान नहीं जाता है। भले ही दिनभर उन सीढ़ियों का इस्तेमाल किया जाता हो। हालांकि, अगर आप अपने घर के इस हिस्से की भी खूबसूरती को बढ़ाना चाहती है तो ऐसे में अपनी सीढ़ियों पर आर्टिफिशियल ग्रास को बिछाएं।
अगर संभव हो तो दोनों साइड रेलिंग पर बेल या कुछ फूलों से उसे डेकोरेट करें।(घर को अलग अंदाज़ में है सजाना, सीशेल्स के लें मदद) इससे आपके घर की सीढ़ियां भी बहुत खूबसूरत नजर आएंगी। साथ ही साथ, बारिश के दिनों में सीढ़ियों से फिसलने का डर भी काफी कम हो जाएगा।
तो अब आप भी अपने घर में आर्टिफिशियल ग्रास का इस्तेमाल करें और उसे बेहद खूबसूरत बनाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik, amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों