बारिश में घर के बाहर भर जाए पानी, तो कहां कर सकते हैं शिकायत? जानिए क्या कहता है नियम

बारिश का मौसम बहुत सुहाना और ठंडा होता है, लेकिन इस सीजन में पानी भरना एक आम समस्या है। अगर बरसात के मौसम में आपकी गली या घर के बाहर पानी भर जाता है और वह निकल नहीं रहा है, तो आप इसकी शिकायत कर सकती हैं। 
waterlogging outside your house during monsoon know where to complain and what the law says

इन दिनों देशभर में मानसून आ चुका है और कई राज्यों में जोरदार बारिश भी हो रही है। आम तौर पर गर्मी के बाद बारिश का आना ठंडक और सुकून देता है, लेकिन साथ ही बारिश एक आम समस्या लेकर आती है, और वह है जलभराव । मानसून के दौरान सड़कों से लेकर घर के सामने तक पानी भर जाता है, जिसकी वजह कई बार नालियां जाम होना या बारिश के पानी की निकासी का सही इंतजाम न होना होता है। घर के बाहर बारिश का पानी भर जाने से कई तरह की दिक्कतें पैदा हो जाती हैं। बारिश के पानी का इकट्ठा होना सेहत, सफाई और सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ा खतरा होता है।

अगर आपके घर के सामने बारिश का पानी भर जाता है और इसका कोई पक्का समाधान नहीं है, तो इसे आप एक पब्लिक प्रॉब्लम की तरह ले सकते हैं। भारतीय कानून और कई अदालतों के फैसले इस बात को साफ कर चुके हैं कि जलभराव की जिम्मेदारी अकेले किसी की नहीं होती, बल्कि यह नगर पालिका और PWD (लोक निर्माण विभाग) की मिली-जुली जिम्मेदारी होती है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि अगर बारिश का पानी आपके घर के बाहर भर जाता है, तो आप किस विभाग में जाकर शिकायत कर सकते हैं। अगर सिस्टम काम नहीं करता है, तो कैसे कानूनी मदद पा सकते हैं।

Report waterlogging in monsoon legal help,

आपको बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट से लेकर मुंबई हाई कोर्ट तक ने साफ कर दिया है कि जल निकासी का इंतजाम सरकार की बुनियादी सेवाओं में आता है और अगर इसमें लापरवाही होती है, तो नागरिकों को कानूनी रूप से मुआवजा पाने का अधिकार है।

इसे भी पढ़ें- क्या है मानसून और यह बरसात से कैसे अलग है?

कौन होता है जिम्मेदार?

अगर बरसात के मौसम में सड़क पर या घर के बाहर जलभराव हो जाता है, तो इसकी जिम्मेदारी आपके इलाके की नगर पालिका और PWD की होती है। ये विभाग शहर की सड़कों, नालियों और बारिश के पानी की निकासी के सिस्टम को बनाए रखने का काम करते हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने एक मामले में, जब MCD (नगर निगम) ने नालियों की सफाई नहीं की थी और पानी घरों में घुस रहा था, तो कोर्ट ने पीड़ितों को 9 लाख रुपये का मुआवजा दिलवाया था। इससे साफ होता है कि अगर सरकारी विभाग अपना काम सही से नहीं करते हैं और जलभराव से आम जनता को नुकसान होता है, तो विभाग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

आम नागरिक को क्या करना चाहिए?

  • अगर आपकी गली या घर के बाहर बारिश का पानी भर गया है, तो आपको खुद परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
  • सबसे पहले जलभराव वाली जगह की फोटो खींचनी होगी। आपको पानी भरे हुए इलाके की time-stamp वाली तस्वीरें अपने मोबाइल से लेनी होंगी और साथ में पूरा पता भी लिखना होगा।
  • फिर अपने शहर की हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करनी होगी।
  • अगर आपके पास व्हाट्सएप नंबर है, तो वहां शिकायत करना बेहतर रहता है क्योंकि यहां पर काम तेजी से होता है और आपकी शिकायत पर ज्यादा तेजी से कार्रवाई होती है।
  • अगर आपने शिकायत दर्ज की है, तो आपको एक Acknowledgement Number लेना जरूरी है, जिसकी मदद से आप अपनी शिकायत को ट्रैक कर सकते हैं।

कानून आपको क्या अधिकार देता है?

अगर आपकी गली, मोहल्ले या घर के बाहर बारिश का पानी भर जाता है, तो आपको कानूनी रूप से कार्रवाई करवाने का अधिकार भी है। भारतीय कानून में इसके लिए कुछ खास नियम हैं।

Monsoon waterlogging law and complaint info,

नगरपालिका कानून

बारिश के पानी की निकासी की जिम्मेदारी नगर पालिका और PWD की होती है, जो सड़कें, नालियां और जल निकासी की व्यवस्था ठीक रखते हैं। कई बार अदालतों ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को सजा और जुर्माना तक लगाया है।

इसे भी पढ़ें- मानसून कैसे आता है? जानिए क्या है इसके पीछे की साइंस

उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019

अगर जलभराव से आपके घर या दुकान के सामान को नुकसान पहुंचता है, तो आप इसे 'सेवा में कमी' मानकर मुआवजे की मांग कर सकते हैं।

रियल एस्टेट रेगुलेशन अधिनियम (RERA)

अगर आपके अपार्टमेंट या सोसाइटी के बाहर बारिश का पानी भर जाता है और निकासी की सही व्यवस्था नहीं है, तो यह बिल्डर की लापरवाही मानी जाती है। इसके लिए आप RERA में शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

संविधान का अनुच्छेद 21

सुप्रीम कोर्ट कई बार कह चुका है कि अगर जलभराव से कोई इलाका रहने लायक नहीं बच पाता है, तो सीधे तौर पर इसे 'जीने के अधिकार' का उल्लंघन माना जाएगा। इसके लिए नागरिक कानूनी कार्यवाही करने के हकदार हैं।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- freepik, twitter
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP