herzindagi
sussanne khan luxury life

किसी महंगे होटल जैसा है सुजैन खान का घर, जीती हैं लग्जरी लाइफ

क्या आपने सुजैन खान का घर देखा है? आइए देखते हैं उनका शानदार घर और जानते हैं उनकी लग्जरी लाइफ के बारे में। 
Editorial
Updated:- 2022-07-22, 10:00 IST

सुजैन खान (Sussanne Khan) बेशक फिल्मों की दुनिया से दूर रहती हों लेकिन फिर भी हमेशा किसी न किसी वजह लाइमलाइट में रहती हैं। इन दिनों चारों तरफ उनके आलीशान घर (Sussanne Khan Luxury Home) की चर्चाएं हो रही हैं। उनका घर वास्तव में किसी महंगे होटल जैसा लगता है। दरअसल हाल ही में सुजैन खान ने अपने घर का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है। वीडियो में वो अपना घर दिखातीं और घर के बारे में बताती नजर आ रही हैं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि जब आपका दिल उन चीजों को फॉलो करता है जिनसे आपको खुशी मिलती हैं तो जादुई चीजें होती हैं, हेलो ओपन हाउस - सुजैन खान। बता दें कि सुजैन खान खुद एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। आइए आप भी देखिए उनके आलीशान घर की झलक।

सुजैन खान का आलीशान घर

View this post on Instagram

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr)

सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर लगभग 3 मिनट का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो खुद अपने घर को दिखाती और घर के बारे में बताती नजर आ रही हैं। वीडियो के शुरुआत में वो लकड़ी के दरवाजे को खोलकर हैलो बोलती हैं और उसके बाद अपना पूरा घर दिखाती हैं। उनके घर में लग्जरी चीजों के साथ-साथ ढेर सारे खूबसूरत और शानदार आर्ट वर्क भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रही एक-एक चीज देखने पर ऐसा लगता है जैसे हम किसी महंगे होटल में मौजूद हैं। वीडियो में सुजैन खान बताती हैं कि वह हमेशा से आर्ट वर्क को क्लेक्ट करना पसंद करती हैं इसलिए उन्होंने अपने घर को ढेर सारी आर्ट से सजाया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने घर को सजाने के लिए अपने बेटे द्वारा बनाई गई चीजों का भी इस्तेमाल किया है।

इसे भी पढ़ेंःक्या आप जानते हैं मनोज कुमार की स्टाइलिश पोती मुस्कान गोस्वामी के बारे में

लग्जरी लाइफ जीती हैं सुजैन खान

View this post on Instagram

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr)

सुजैन खान का घर ही नहीं बल्कि पूरी लाइफ लग्जरी हैं। उन्हें जब भी स्पॉट किया जा वो महंगी ड्रेस और बैग लिए नजर आती हैं। इसके अलावा उनके पास करोड़ों की गाड़ी और प्रॉपर्टी भी हैं। सुजैन खान की गिनती भारत के फेमस इंटीरियर डिजाइनर में की जाती है। बता दें कि सुजैन दिवंगत एक्टर संजय खान की बेटी हैं और कहा जा रहा है कि इन दिनों वो अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं।ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने शादी के कुछ साल बाद 2014 में तलाक ले लिया था।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ेंःभारत की दूसरी महिला राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मू, जानें उनके बारे में

लोगों को सुजैन खान का घर बहुत पसंद आ रहा है। उनके वीडियो पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको उनका घर कैसा लगा? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit:Sussanne Khan/Instgaram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।