गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल होता है और ये हमें गर्मी और उमस से राहत दिलाने का काम करता है। AC का इस्तेमाल करने के दौरान इससे थोड़ा पानी निकलता है, जिसे हम पाइप के जरिए किसी बाल्टी या नाली में ड्रेन करते हैं। अगर आपके AC से थोड़ा पानी निकल रहा है, तो ये आम बात है, लेकिन अगर ये पानी ज्यादा निकल रहा है तो ये एक गंभीर चेतावनी है।
इस आर्टिकल में हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि AC से ज्यादा मात्रा में पानी निकलना क्यों एक गंभीर समस्या है और इस वजह से आपको क्या नुकसान हो सकता है।
गैस की कमी
अगर आपके AC से ज्यादा मात्रा में पानी निकल रहा है, तो ये गैस की कमी का संकेत हो सकता है। गैस की कमी की वजह से AC पर लोड पड़ता है और इस वजह से यूनिट जरूरत से ज़्यादा ठंडा होता है, और इसी वजह से पानी ज्यादा निकलता है। ऐसे में आप तुरंत मैकेनिक को बुलाकर AC चेक करवाएं और गैस कम होने पर उसे तुरंत रिफिल करवा लें।
लीकेज की प्रॉब्लम
AC से ज्यादा पानी का मतलब गैस लीकेज की समस्या भी हो सकता है। दरअसल, लीकेज होने पर AC का कंप्रेसर दोगुनी तेजी से काम करता है और इस वजह से बर्फ जमती है, और इसी वजह से पानी ज्यादा निकलता है। लीकेज की प्रॉब्लम आने से कुछ समय बाद AC सही तरह से ठंडा नहीं करेगा और आने वाले समय में इस लीकेज को ठीक करने और AC में गैस भरवाने के लिए आपका मोटा खर्चा हो सकता है।
एयर फिल्टर का गंदा होना
अगर आपका एयर फिल्टर गंदा है, तो इस वजह से AC से ज्यादा पानी निकलता है। एयर फिल्टर के गंदे होने की वजह से कॉइल में हवा का फ्लो कम होता है और कॉइल जम सकती है। जब बर्फ पिघलती है तब पानी तेजी से बाहर निकलता है। ऐसे में एयर फिल्टर को निकालकर इसमें जमी धूल-मिट्टी को साफ कर लें।
इन बातों का रखें ध्यान
- सीजन शुरू होने से पहले AC की सर्विस करवा लें, साथ ही इसमें गैस और लीकेज की प्रॉब्लम को भी चेक करवा लें।
- AC के एयर फिल्टर को हर दूसरे से तीसरे हफ्ते में खुद ही साफ कर लें।
अगर आपके AC से भी अतिरिक्त पानी आ रहा है, तो ऊपर बताई गई समस्या हो सकती हैं। ये समस्याएं बड़ी न हों, इसके लिए समय रहते इन्हें ठीक कर लें।
यह भी देखें-AC में 1 या 2 टन का क्या होता है मतलब? नए सीजन में खरीदने से पहले जान लें इसके पीछे की वजह
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों