Viral Video:सोशल मीडिया पर वायरल हुई कुछ वीडियोज को लोग बहुत पसंद करते हैं। बहुत से वीडियो में फैंस और स्टार्स का खास रिश्ता भी देखने के लिए मिलता है। किसी वीडियो में फैंस सेलेब्स को देख रोने लग जाते हैं, तो कभी झूम उठते हैं। आइए हम भी देखते हैं कुछ ऐसे ही बेहद प्यारे वीडियोज।
जब शहनाज से मिल रोने लगी महिला
View this post on Instagram
बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद से शहनाज कौर गिल की फैन-फॉलोइंग बहुत ज्यादा बढ़ गई है। शहनाज को फैंस जहां भी देखते हैं, वहां भीड़ लग जाती है। शहनाज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसमें उनकी फैन काफी इमोशनल नजर आ रही है। सामने से शहनाज भी अपनी फैन को लगाती दिख रही हैं।
इसे भी पढ़ेंःलग्जरी कार से लेकर बैग तक, इन बॉलीवुड स्टार्स ने अपने बच्चों को दिए एक्सपेंसिव गिफ्ट्स
View this post on Instagram
फैन से किया शाहरुख खान को किस
The love #ShahRukhKhan gets every part of the world, is truly amazing. He deserves every bit of it & more. Thank You @iamsrk for existing, You truly are love itself ❤️ pic.twitter.com/yzhKUMd9wg
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) June 13, 2023
शाहरुख खान के लिए फैंस की दीवानगी हम सभी जानते हैं। हाल ही में सामने आया यह वीडियो सोशल मीडिया पुर छाया हुआ है, जिसमें एक फैन शाहरुख को देख इतनी खुश होती है कि तुरंत उसे किस कर देती है। यूजर्स इस वीडियो पर अलग-अलग तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं।
"आलिया, आई लव यू"
Real life princess OMG! 🥹❤️ Her trail, her bow, her gloves, her hair, literally everything is PERFECT!!!!! @aliaa08 ALIA BHATT MET GALA pic.twitter.com/DlatHxIX8B
— Shivangi Sharma (@ItsShivAngiS) May 1, 2023
इस साल आलिया भट्ट ने मेट गाला में डेब्यू करा है। ऐसे में उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया था। वीडियो में उनकी फैन कहती सुनाई दे रही हैं, "आलिया, आई लव यू।" फैंस का प्यार देखने के बाद आलिया कहती हैं आई लव यू टू।
कार्तिक आर्यन और फैंस की जोड़ी
View this post on Instagram
इस वायरल वीडियो में देखिए कि कार्तिक आर्यन का फैन पेज चलाने वाली लड़की असलियत में अपने स्टार को देख कैसे रिएक्ट करती है। इस वीडियो को देख साफ कहा जा सकता है कि सिर्फ फैंस ही नहीं, कार्तिक भी अपने चाहने वालों को बहुत प्यार करते हैं।
इसे भी पढ़ेंःइन वायरल वीडियोज को देख आप नहीं रोक पाएंगे अपने आंसू
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram/Image Grab
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों