
पैदा हुए बच्चों में किसी के बाल होते हैं और किसी के नहीं भी होते है, मगर बीते 2 दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मात्र घंटे भर पहले पैदा हुई बच्ची के बाल उसकी कमर से भी लंबे दिखाए जा रहे हैं। इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर अलग-अलग अकाउंट से वायरल हो रहे हैं। कुछ लोग इसे कुदर का करिशमा मान रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं कि ऐसा हो ही नहीं सकता है। वहीं कुछ का कहना है कि यह एक AI वीडियो हो सकता है। तो हमने भी इसकी जांच पड़ताल करने के लिए एक फ्री टूल की सहायता ली, जो यह बता सकता है कि वीडियो असली है या नकली। चलिए जानते हैं कि लंबे बालों के साथ पैदा हुई बच्ची वाला वीडियो असली है नकली।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह वायरल हो रहा है। वीडीयों में यह समझ पाना मुश्किल हो रहा है कि यह किस देश का है। न तो बच्चे की शक्ल ठीक से नजर आ रही है और अलग-अलग वीडियो में बच्ची को अलग-अलग देश के लोगों के हाथों में देखा जा रहा है। एक वीडियो में तो बच्ची को मां के साथ दिखाया जा रहा है। वीडियो में दिखाई गई और हिंदी में बात कर रही, जिससे कहा जा सकता है कि बच्चा भी भारतीय होगा। वहीं एक वीडियो में बच्चे को डॉक्टर और नर्सेस के हाथों में दिखाया गया है, जो आपस में बात कर रहे हैं कि क्या यह वही बच्चा है, घंटे भर पहले लंबे बालों के साथ पैदा हुआ और वायरल भी हो गया। यह दोनों वीडियो हिंदी में हैं, बच्चा भी दिखने में एक जैसा ही नजर आ रहा है। मगर दोनों में जैसी लोग बातें कर रहे हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वीडियो AI Generated ही होगा।

हमने एक ऑनलाइन एक फ्री टूल से यह डिडेक्ट करने की कोशिश की कि क्या वीडियो AI Generated है। तो हमें कुछ ऐसे रिजल्ट्स देखने को मिले, आप इस रिजल्ट को तस्वीर में देख भी सकती हैं।
यह टूल बता रहा है कि वायरल वीडियो 98 प्रतिशत AI Generated है। वैसे आप इसमें जो लोग हैं, उनकी माउथ रीडिंग करके भी यह पता लगा सकती हैं, कि वीडियो असली नहीं है। उनके चेहरे भी ब्लर नजर आ रहे हैं और अलग-अलग वीडियो में बच्चे के बालों की लेंथ भी अलग नजर आ रही है।
View this post on Instagram
यह बहुत ही अजीब बात है कि एक बच्चा जन्म के साथ ही कमर से भी लंबे बाल लेकर पैदा हुआ हो। ऐसा केस आजतक नहीं देखा गया है। फिर बच्चे के बाद बिल्कुल स्ट्रेट नजर आ रहे हैं। यह विषय अपने आप में ही रोचक और अविश्वशनीय हैं, शायद इसी वजह से लोगों ने इसे देखना और शेयर करना शुरू कर लिया होगा। अत: यह कहा जा सकता है कि वीडियो पूरी तरह से AI Generated है।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें इसी तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।