बेडरूम में मिरर लगाते समय इन वास्तु टिप्स का रखें ध्यान

अधिकतर लोग अपने बेडरूम में मिरर लगाते हैं, लेकिन अगर आप बेडरूम में मिरर लगाने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आप इन वास्तु टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

mirrors in bedroom pic

आइना हर घर की जरूरत है। अमूमन हम सभी अपने बाथरूम के अलावा भी घर के कई हिस्सों में मिरर लगाना पसंद करते हैं। मिरर ना केवल घर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं, बल्कि ये रोशनी को भी अधिक रिफलेक्ट करते हैं और घर को अधिक बड़ा दिखाते हैं। मिरर को लोग बाथरूम के अलावा अपने बेडरूम में लगाना भी पसंद करते हैं। बेडरूम में अक्सर तैयार होते समय मिरर की जरूरत पड़ती ही है।

हालांकि, ऐसा माना जाता है कि बेडरूम में मिरर नहीं लगाना चाहिए। लेकिन फिर भी हम बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल रखते हैं। यह अधिक सुविधाजनक माना जाता है। हो सकता है कि आप भी अपने बेडरूम में मिरर लगाने का मन बना रही हों। ऐसे में आपको कुछ छोटे-छोटे वास्तु टिप्स को अवश्य फॉलो करना चाहिए, ताकि आपके बेडरूम में किसी तरह की नेगेटिविटी क्रिएट ना हों। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको कुछ ऐसे ही वास्तु टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अपने बेडरूम में मिरर लगाते समय ध्यान में रखना चाहिए-

vastu tips to follow while placing mirrors

सही दिशा में लगाएं मिरर

अगर आप अपने बेडरूम में मिरर लगाने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आपको उसे पूर्व या उत्तर दिशा की दीवार पर ही इसे लगाना चाहिए। दक्षिण या पश्चिम दिशा की दीवार पर मिरर लगाने से कमरे में नेगेटिविटी क्रिएट होती है।

ना हो सामने बेड

कई बार बेडरूम में स्पेस काफी कम होता है और इसलिए हम बेड के सामने की दीवार पर ही मिरर लगा देते हैं। हालांकि, ऐसा नहीं करना चाहिए। अगर सोते समय पति-पत्नी को आईने में अपना रिफलेक्शन नजर आता है तो इससे कपल्स के आपसी रिश्ते व प्रेम में दरार पड़ती है। कोशिश करें कि सोते समय आपके बेड के सामने मिरर ना हो। अगर ऐसा कर पाना संभव नहीं है तो कम से कम आप सोते समय मिरर को एक कपड़े से कवर कर दें, जिससे आपको आइने में अपना रिफलेक्शन नजर ना आए।

इसे जरूर पढ़ें- घर के मुख्य द्वार पर जरूर लगाएं ये तस्वीरें, आएगी सुख समृद्धि

vastu tips to follow while placing mirrors in the bedroom

ना इस्तेमाल करें टूटा हुआ आईना

कई बार ऐसा होता है कि बेडरूम में रखा हुआ आईना (वास्तु के टिप्स) हल्का सा चटक जाता है या फिर कहीं से क्रैक हो जाता है। ऐसे में हम उसे बदलने की जरूरत नहीं समझते हैं, बल्कि उसे ऐसे ही इस्तेमाल करते रहते हैं। जबकि वास्तव में बेडरूम में कभी भी चटका हुआ शीशा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह आपके बेडरूम में नेगेटिविटी क्रिएट करता है।

बिना फ्रेम का ना हो शीशा

जब भी आप शीशे को बेडरूम में लगाएं तो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि आप कभी भी बिना फ्रेम का शीशा ना लगाएं। शीशे का फ्रेम लगाने का अर्थ है कि हर चीज लिमिट में रहें। कुछ भी अपनी सीमा से बाहर ना करें।

bedroom mirror and vastu tips

रखें इस बात का ध्यान

अगर आपके बेडरूम में लगा हुआ शीशा आपने ड्रेसिंग टेबल के रूप मे रखा है तो ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि उसमें कोई भी बेकार का सामान जैसे टूटी हुई नेलपॉलिश, बेकार कागज व अन्य चीजें नहीं होनी चाहिए। ये सभी चीजें नेगेटिविटी क्रिएट करती हैं। कोशिश करें कि आप महीने में एक बार अपनी ड्रेसिंग टेबल की सफाई अवश्य करें और बेकार सामान को बाहर कर दें।

तो अब आप भी अपने बेडरूम में शीशा लगाते समय इन छोटी-छोटी बातों का विशेष रूप से ध्यान रखें और अपने जीवन में सकारात्मकता बनाए रखें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP