herzindagi
vastu tips to decorate south east direction in home

घर की दक्षिण-पूर्व दिशा को सजाते समय इन नियमों का रखें ध्यान

घर की दक्षिण पूर्व दिशा को सजाते समय आपको वास्तु के कुछ छोटे-छोटे नियमों का खास ख्याल रखना चाहिए। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2023-09-19, 04:00 IST

अपने घर को सजाने की चाहत तो हम सभी की होती है। हम अपने घर को और भी अधिक खूबसूरत बनाने के लिए उसके कोने-कोने को सजाना चाहते हैं। यकीनन यह एक अच्छा विचार है और आज के समय में अपने घर को सजाने के लिए ऑप्शन की कोई कमी नहीं है। लेकिन जब भी आप घर को सजाते हैं तो ऐसे में आपको उसकी दिशाओं का भी ध्यान रखना चाहिए।

घर को अगर उसकी दिशाओं के अनुसार सजाया जाता है तो इससे ना केवल घर अधिक खूबसूरत दिखता है, बल्कि उससे पॉजिटिव एनर्जी भी आती है। ऐसा करने से हमेशा खुशहाली का माहौल बना रहता है। दक्षिण-पूर्व दिशा को सजाते समय भी आपको इस बात को भूलना नहीं चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि घर की दक्षिण-पूर्व दिशा को सजाते समय आपको किन-किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए-

ना रखें पानी से जुड़ी चीजें

tips to decorate south east direction accroding to vastu

जब आप दक्षिण-पूर्व दिशा को डेकोरेट करते हैं तो आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि आप वहां पर पानी से जुड़ी कोई चीज जैसे एक्वेरियम या फाउंटेन आदि न रखें। वास्तु के अनुसार ऐसा माना जाता है कि इस दिशा में ऐसी चीजें रखने से ना केवल घर में कलह शुरू हो जाता है, बल्कि बिजली से जुड़ा सामान भी जल्दी-जल्दी खराब होने लगता है।

रख सकते हैं डाइनिंग टेबल

tips to decorate south east direction accroding to vastu in hindi

जब आप अपने घर की दक्षिण-पूर्व दिशा को सेट करते हैं तो वहां पर आप डाइनिंग टेबल रख सकते हैं। इस दिशा में घर के छोटे-छोटे सेलिब्रेशन जैसे बर्थडे सेलिब्रेशन आदि किए जा सकते हैं।

ना लगाएं बच्चों की फोटो

दक्षिण-पूर्व दिशा में बच्चों की तस्वीर भी न लगाने की सलाह दी जाती है। आप गलती से भी इस दिशा को सजाते समय बच्चों की तस्वीर का इस्तेमाल न करें। ऐसा माना जाता है कि अगर इस दिशा में घर के बच्चों की तस्वीर लगाई जाती है तो इससे उन्हें गुस्सा अधिक आता है। (घर के दरवाजों के लिए वास्तु टिप्स)

इसे भी पढ़ें: वास्तु के अनुसार पूर्व दिशा में रखें यह चीजें, मिलेगा लाभ

लकड़ी के शोपीस का करें इस्तेमाल

यह विडियो भी देखें

tips to decorate south east direction

दक्षिण-पूर्व दिशा को सजाते समय लकड़ी के शोपीस का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। अगर इस दिशा में लकड़ी के शोपीस रखे जाते हैं तो इससे व्यक्ति को आर्थिक समृद्धि मिलती है। उसे किसी तरह के पैसे का नुकसान नहीं उठाना पड़ता। यहां तक कि उसका रूका हुआ पैसा आने की संभावना भी काफी बढ़ जाती है।   (बाथरूम के लिए वास्तु टिप्स)

इसे भी पढ़ें: दक्षिण-पूर्व दिशा में कभी नहीं रखनी चाहिए ये चीजें

ना रहे अंधेरा

expert tips on how to decorate south east direction

जब भी आप दक्षिण-पूर्व दिशा को सजाते हैं तो वहां पर लाइटिंग की व्यवस्था का खास ख्याल रखें। इस दिशा में बिल्कुल भी अंधेरा नहीं होना चाहिए। अगर इस दिशा को कुछ इस तरह सजाया जाता है कि वहां पर अंधेरा होता है तो इससे घर के सदस्यों का मन नहीं लगता है। वे हमेशा ही घर से बाहर जाना चाहते हैं। 

ना लगाएं जानवरों की तस्वीर

अगर आप दक्षिण-पूर्व दिशा को सजाते समय वहां पर तस्वीरों का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो कभी भी वहां पर जानवरों की तस्वीरें नहीं चाहिए। आप अपने पालतू जानवर या फिर किसी भी अन्य जानवर की तस्वीर का इस्तेमाल वहां पर नहीं करना चाहिए।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।