हमारे घर का किचन सभी के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र होता है। खासतौर पर महिलाओं का ज्यादा से ज्यादा समय किचन में ही निकलता है। इसलिए ऐसा माना जाता है कि घर के किचन को नवीनतम तकनीक के साथ वास्तु की बातों का भी ध्यान रखते हुए बनाना चाहिए। किचन एक अच्छी तरह से डिज़ाइन की गई ऐसी जगहों में से होता है जहां परिवार के सदस्य खाना पकाने, बातचीत करने और यहां तक कि दोस्तों और परिवारों के साथ घुलने-मिलने में शामिल होते हैं।
दरअसल वास्तु के अनुसार ऐसा माना जाता है कि यदि किचन सही दिशा में हो और सही तरीके से बनाया गया हो तो ये घर में समृद्धि और सौहार्द्र का कारण बनता है। जब बात घर में ओपन किचन की हो तब भी वास्तु से जुड़ी कई बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है। अगर आपके घर में भी ओपन किचन है तो आपको कुछ वास्तु नियमों का पालन करना चाहिए जिससे घर के सभी लोगों की सेहत ठीक बनी रहे और घर में सौहार्द आए। आइए माय पंडित के फाउंडर, सीईओ कल्पेश शाह एंड टीम ऑफ एस्ट्रोलॉजर से जानें कि ओपन किचन के लिए कौन सी वास्तु टिप्स आजमानी चाहिए।
वास्तु के अनुसार, पृथ्वी, वायु, अग्नि, आकाश और जल के घटक घर में सही संतुलन में होने चाहिए। सूर्य अग्नि, या 'अग्नि देवता' से जुड़ा है, जो ऊर्जा और शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है जो घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में प्रबल होती है। इसके अनुसार दक्षिण-पूर्व में ही आपके किचन का स्थान होना चाहिए। उत्तर-पश्चिम मार्ग की दिशा भी किचन के लिए अनुकूल मानी जाती है। लेकिन वास्तु के अनुसार इस बात का ध्यान रखें कि किचन की दिशा उत्तर, उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम में न हो क्योंकि इससे जीवन में समस्याएं आती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें:वास्तु के अनुसार कैसी बनाएं किचन? इन 20 टिप्स को फॉलो करने से होगी धन की वर्षा
आजकल कई भारतीय परिवार ओपन किचन को अच्छा मानते हैं। ऐसे में आपको वास्तु के नियमों का पालन करने की आवश्यकता होती है। ओपन किचन में यदि आप कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तब भी घर में वास्तु दोष हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें:Expert Tips: घर की किस दिशा में हो किचन और कहां रखें गैस स्टोव, जानें क्या कहता है वास्तु
एक्सपर्ट कल्पेश शाह बताते हैं कि वास्तु विज्ञान एक विशाल विषय है, लेकिन ये कुछ ऐसी बातें हैं जिन्हें आप अपने घर में समृद्धि लाने वाले ओपन किचन के लिए ध्यान में रख सकते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।