वैलेंटाइन हर कपल के लिए बेहद ही खास दिन होता है। इसे तो प्यार का ही दिन माना जाता है और इसलिए हर प्रेमी जोड़ा इस दिन को सेलिब्रेट करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता। इसके अलावा, वे एक-दूसरे को कोई ना कोई तोहफा जरूर देते हैं। हालांकि, जब बात पार्टनर को तोहफा देने की आती है तो ऐसे में मन में कई तरह की उलझनें होती हैं। यह समझ में ही नहीं आता है कि पार्टनर को क्या दिया जाए।
हो सकता है कि आप अपने पार्टनर को सबसे बेस्ट गिफ्ट देने का मन बना रही हों। लेकिन पार्टनर के लिए तोहफा चुनते समय अगर आप वास्तु से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखती हैं तो इससे ना केवल आपका तोहफा सबसे अच्छा बनता है।
बल्कि इससे आपके रिश्ते में प्यार भी हमेशा ऐसे ही बना रहता है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि वैलेंटाइन पर पार्टनर को गिफ्ट देते समय आप किन बातों का ध्यान रखें-
रंग का रखें ध्यान
जब आप अपने पार्टनर को वैलेंटाइन पर गिफ्ट दे रहे हैं तो ऐसे में ध्यान रखें कि वह ब्राउन या ब्लैक कलर के ना हो। इस खास मौके पर देने के लिए आप रेड या पिंक कलर को चुनें। अगर संभव हो तो आप रेड कलर में हार्ट शेप्ड गिफ्ट को दें।
यह आपके रिश्ते में प्यार को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है। हालांकि, हार्ट शेप्ड गिफ्ट को देते समय कोशिश करें कि आप एक साथ दो हार्ट शेप्ड उपहार दें। इस तरह के गिफ्ट ज्यादा अच्छे माने जाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: 14 फरवरी को ही क्यों मनाते हैं वैलेंटाइन डे, जानें पूरी कहानी
जरूर दें मीठा
कपल्स की हमेशा यही इच्छा होती है कि उनके रिश्ते में अपने मिठास घुली रहे। ऐसे में आप अपने पार्टनर को कुछ मीठा अवश्य दें। इस खास अवसर पर आप अपने पार्टनर को चॉकलेट गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। इतना ही नहीं, आप चॉकलेट के साथ-साथ किसी तोहफे को भी अवश्य दें।
ऐसा हो गिफ्ट रैप
गिफ्ट को हमेशा हम रैप करके ही देते हैं। आप भी वैलेंटाइन पर अपने पार्टनर को गिफ्ट देते समय उसे रैप कर रही हैं तो कोशिश करें कि रैपिंग पेपर गोल्डन कलर का हो। हालांकि, अगर आपके पास गोल्डन रैपिंग पेपर नहीं है तो आप रेड या पिंक कलर को भी चुन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Valentine Day पर इन गिफ्ट्स से करें अपने पार्टनर को खुश
दें नेचुरल फ्लॉवर
वैलेंटाइन पर नेचुरल फ्लॉवर को देना भी एक अच्छा विचार हो सकता है। आप अपने पार्टनर को चॉकलेट व गिफ्ट के साथ-साथ प्राकृतिक फूलों को भी उपहारस्वरूप दे सकते हैं। इससे रिश्ते में भी एक फ्रेशनेस आती है।
भूल से भी ना दें ये उपहार
जब आप अपने पार्टनर को वैलेंटाइन पर उपहार दे रही हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप अपने पार्टनर को कोई भी लिक्विड आइटम गिफ्ट के रूप में ना दें। मसलन, आप अपने पार्टनर को परफ्यूम, वाइन या जूस जैसी चीजों को देने से बचें। ऐसा करने से कुछ ही वक्त में रिश्ते खराब हो जाते हैं और रिश्तों में दूरियां आती हैं। इसके अलावा, आप अपने पार्टनर को वैलेंटाइन पर कभी भी फुटवियर गिफ्ट के रूप में ना दें। भले ही वह ब्रांडेड हों, लेकिन इससे रिश्ते बहुत जल्दी टूट जाते हैं और कपल हमेशा के लिए अलग हो जाते हैं।
तो अब आप भी वैलेंटाइन पर अपने पार्टनर को गिफ्ट देते समय इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें और अपने रिश्ते में हमेशा प्यार को ऐसे ही बनाए रखें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों