Vaikuntha Chaturdashi 2024 Deepdaan Vidhi: सनातन धर्म में वैकुंठ चतुर्दशी का बहुत अधिक महत्व है। इस साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 14 नवंबर, दिन गुरुवार को है। इस दिन भगवान विष्णु की अराधना करने का विधान है। इसके अलावा, कार्तिक पूर्णिमा पर पितरों की शांति और उन्हें प्रसन्न करने के लिए दीपदान भी किया जाता है। इस खास पर्व के दिन दीपदान करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। कहते हैं, ऐसा करने से घर वालों को उनके पितरों का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही, घर खुशहाली और जीवन में तरक्की के मार्ग खुलते हैं। ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर दीपदान करने से समस्त दुखों से छुटकारा मिलता है और मृत्यु के बाद, जातक को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
दीपदान करने की विधि (Deepdaan Karne Ki Vidhi)
- वैकुंठ चतुर्दशी के दिन सबसे पहले एक बर्तन में शुद्ध जल भरें।
- फिर कच्चे घी का दीपक जलाएं।
- दीपक जलाते समय ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें।
- इसके बाद, किसी पवित्र नदी, तालाब या जल के अन्य स्रोत में दीपक प्रवाहित कर दें।
- दीपदान करते समय अपने पितरों को स्मरण करते हुए उन्हें दीया समर्पित करें।
- इसके अलावा, कार्तिक पूर्णिमा के दिन किसी गरीब या जरूरतमंद को जरूर कुछ चीजों का दान करें।
दीपदान के नियम (Deepdaan Ke Niyam in Hindi)
- दीपदान करते समय मन को शुद्ध रखें।
- दीपदान की सही विधि का पालन करें।
- स्वच्छ कपड़े पहनकर और श्रद्धा के साथ दीपदान करें।
- दीपदान करने के दिन सात्विक भोजन ग्रहण।
- दीपदान के दिन किसी की निंदा या बड़ों के साथ गलत व्यवहार न करें।
वैकुंठ चतुर्दशी पर दीपदान का महत्व (Vaikuntha Chaturdashi Par Deepdaan Ka Mahatva)
वैकुंठ चतुर्दशी पर दीपदान का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है। इस दिन दीपदान करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही, इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है। ऐसी मान्यता है कि वैकुंठ चतुर्दशी के दिन दीपदान करने से लोगों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। घर में खुशहाली बनी रहती है। इसके अलावा, जीवन में आने वाली परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है।
इसे भी पढ़ें-Vaikuntha Chaturdashi 2024 Kab Hai: बैकुंठ चतुर्दशी कब है, जानें हरि-हर पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों