Vaikuntha Chaturdashi 2024 Deepdaan Vidhi: सनातन धर्म में वैकुंठ चतुर्दशी का बहुत अधिक महत्व है। इस साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि 14 नवंबर, दिन गुरुवार को है। इस दिन भगवान विष्णु की अराधना करने का विधान है। इसके अलावा, कार्तिक पूर्णिमा पर पितरों की शांति और उन्हें प्रसन्न करने के लिए दीपदान भी किया जाता है। इस खास पर्व के दिन दीपदान करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। कहते हैं, ऐसा करने से घर वालों को उनके पितरों का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही, घर खुशहाली और जीवन में तरक्की के मार्ग खुलते हैं। ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर दीपदान करने से समस्त दुखों से छुटकारा मिलता है और मृत्यु के बाद, जातक को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
इसे भी पढ़ें- इस साल कब मनाई जाएगी देव दिवाली, जानें दीप जलाने का शुभ मुहूर्त और महत्व
इसे भी पढ़ें- Dev Diwali 2024: देव दिवाली के दिन क्या दान करना चाहिए?
वैकुंठ चतुर्दशी पर दीपदान का बहुत अधिक धार्मिक महत्व है। इस दिन दीपदान करने से पितरों का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही, इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है। ऐसी मान्यता है कि वैकुंठ चतुर्दशी के दिन दीपदान करने से लोगों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। घर में खुशहाली बनी रहती है। इसके अलावा, जीवन में आने वाली परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है।
इसे भी पढ़ें- Vaikuntha Chaturdashi 2024 Kab Hai: बैकुंठ चतुर्दशी कब है, जानें हरि-हर पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।