हिंदू धर्म में कई देवी-देवताओं की पूजा की जाती है और व्रत रखे जाते हैं। इनमें से देवी लक्ष्मी का व्रत लोग शुक्रवार को रखते हैं। देवी लक्ष्मी के कई स्वरूप हैं और उनमें से एक स्वरूप है वैभव लक्ष्मी का। पंडित एवं ज्योतिषाचार्य कैलाश नारायण बताते हैं, ' लक्ष्मी जी का यह स्वरूप वैभव देने वाला होता है। इस स्वरूप की पूजा करने और व्रत रखने से धन की प्राप्ति होती है। धन के साथ-साथ जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ती हैं और भटका हुआ आदमी रास्ते पर आ जाता है। '
मां वैभव लक्ष्मी का व्रत वैसे तो कोई भी रख सकता है, मगर जो लोग काफी समय से आर्थिक संकटों का सामना कर रहे हैं और उनकी परेशानी दूर नहीं हो रही है या फिर उन्हें सही रास्ता नजर नहीं आ रहा है, उन लोगों को हर शुक्रवार यह व्रत पूरी श्रद्धा के साथ करना चाहिए।
यह व्रत कैसे रखना चाहिए और इस व्रत का महत्व क्या है, यह जानने के लिए पंडित जी द्वारा बताई गईं इन बातों को जरूर पढ़ें-
देवी लक्ष्मी के आठ स्वरूपों में से एक वैभव लक्ष्मी, मां का वह स्वरूप है, जिसकी पूजा-अर्चना करने से दरिद्रता मिटती है और घर में वैभव का आगमन होता है। यह व्रत खासतौर पर किसी काम में आ रही बाधा और आर्थिक संकट को दूर करने, साथ ही मार्ग से भटके हुए व्यक्ति को सही रास्ता दिखाने के लिए किया जता है।
मां वैभव लक्ष्मी का व्रत हमेशा शुक्रवार को रखा जाता है और यह व्रत महिला या पुरुष कोई भी रख सकता है। इस व्रत का संकल्प लिया जाता है और खत्म होने पर व्रत का उद्यापन किया जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: इन 5 वस्तुओं में होता है देवी लक्ष्मी का वास, घर में रखने से होता है धन लाभ
मां वैभव लक्ष्मी के व्रत को रखने की विधि बेहद आसान है-
इसे जरूर पढ़ें: आपकी इस आदत से रूठ सकती हैं देवी लक्ष्मी , पंडित जी से जानें
मां वैभव लक्ष्मी के व्रत में आप पूरे दिन फल खा सकती हैं, फलों का जूस पी सकती हैं, पानी ग्रहण कर सकती हैं और रात में पूजा के बाद अन्न भी ग्रहण कर सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि जिस दिन आपका व्रत हो उस दिन घर में प्याज-लहसुन का भोजन न बनवाएं।
धर्म और वस्तु से जुड़े और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें। यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।