Why is toothpaste a good cleaning agent

Toothpaste Hacks: दांतों की सफाई के अलावा इन कामों के लिए भी लें टूथपेस्ट की मदद

Cleaning Tips: आप टूथपेस्ट से आप दांतों के अलावा और भी बहुत सी चीजों को सफाई कर सकते हैं। फर्नीचर पर लगी गंदगी को भी टूथपेस्ट की मदद से चमकाया जा सकता है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-24, 13:33 IST

Cleaning Tips: बहुत बार टूथपेस्ट एक्सपायर और खराब हो जाती है। ऐसे में आप टूथपेस्ट को फेंकने की बजाए घर के अलग-अलग कामों के लिए रियूज भी सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप टूथपेस्ट की मदद से टाइल्स, किचन, बाथरूम, दरवाजे, फर्नीचर और दीवारों को यूज कर सकते हैं।

टूथपेस्ट से टाइल्स कैसे साफ करें?  (Is Toothpaste is Good for Tiles)

Is Toothpaste is Good for Tiles

टाइल्स की रोजाना सफाई करने के बाद भी उसपर गंदे निशान लग जाते हैं। टूथपेस्ट से टाइल्स साफ करने के लिए आपको गंदी टाइल्स पर टूथपेस्ट लगाकर कुछ बंद पानी डालना है। अब स्क्रब की मदद से टाइल्स को रब करें। 2 से 5 मिनट तक इस स्टेप को करने से टाइल्स चमक उठेंगी। (बाथरूम की टाइल्‍स से जिद्दी दाग कैसे हटाएं)

इसे भी पढ़ेंः टूथपेस्ट से ना करें घर की इन चीजों की सफाई

घर की दीवारों को टूथपेस्ट से कैसे ठीक करें? (Can I Use Toothpaste on wall?)

घर की दीवारों में अक्सर छोटे-बड़े होल हो जाते हैं। इनको ठीक करने के लिए आपको टूथपेस्ट को होल में डालना है और किसी पेपर की मदद से टूथपेस्ट को चारों तरफ से बराबर कर देना है। इसके अलावा बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट का पेस्ट बनाकर भी आप दीवारों को साफ कर सकते हैं।

जूतों पर लगे गंदे निशान टूथपेस्ट से कैसे साफ करें (Can I clean my shoes with Colgate)

Can I clean my shoes with Colgate

जूतों पर अक्सर गंदे और जिद्दी निशान लग जाते हैं। इन निशानों को साफ करने के लिए भी आप टूथपेस्ट यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक बाउल में थोड़ी सी टूथपेस्ट लेनी है। अब टूथपेस्ट में 1 चम्मच सिरका मिलाएं। अब इस पेस्ट से जूतों पर लगे गंदे निशानों को साफ करें।

फर्नीचर को टूथपेस्ट से कैसे साफ करें? (Can Toothpaste Clean Furniture)

टूथपेस्ट से फर्नीचर के दाग के दाग हटाने के लिए आपको चाहिए जेल टूथपेस्ट। इसे दाग में लगाएं और सॉफ्ट ब्रश की मदद से हल्का-हल्का स्क्रब करें। इसके बाद माइक्रोफाइबर कपड़े से इसे साफ कर लीजिए। ऐसा करने से आपके फर्नीचर को प्रोटेक्टिव फिनिश मिलेगी।

इसे भी पढ़ेंः फर्नीचर के लिए इस्तेमाल होने वाली ये 5 लकड़ियों की कीमत है लाखों में

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

Photo Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।