Viral National Spoon: हमारी रसोई में मौजूद हर एक बर्तन का अपना महत्व होता है। जैसे कुछ बर्तनों में मेहमानों को खाना परोसा जाता है और कुछ बर्तनों में हम रोजाना खाना खाते हैं।
लेकिन हाल ही में कटलरी से जुड़ी एक नई बात सामने आई है। दरअसल एक शख्स ने पोस्ट शेयर कर चम्मच को राष्ट्रीय चम्मच घोषित करने की मांग की है। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं इस वायरल पोस्ट के बारे में।
आपने आजतक कितने प्रकार के चम्मच देखे होंगे लेकिन क्या आपने कभी नेशनल चम्मच के बारे में सुना या देखा है? हाल ही में एक रेडिट यूजर ने एक खास किस्म के चम्मच की तस्वीर पोस्ट कर उसे भारत का राष्ट्रीय चम्मच घोषित करने की अपील की है।
यूजर ने पोस्ट पर ये भी लिखा कि अगर आपके आपके पास यह चम्मच नहीं है तो क्या आप देसी हैं। वहीं फोटो में नजर आ रहे चम्मचपर काफी बारीक डिजाइन बना नजर आ रहा है। (शादी के बाद दुल्हन का चेहरा देख क्यों बेहोश हो गया दूल्हा?)
इसे भी पढ़ेंःअब शादीशुदा महिलाएं भी मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में ले सकेंगी हिस्सा
इस वायरल पोस्ट को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट से जुड़े मीम भी बन रहे हैं। कमेंट सेक्शन में लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई इस चम्मच को नोस्टेलजिया बता रहा है तो कई यूजर का कहना है कि उनके घर में भी यह चम्मच है। वहीं एक यूजर ने तो इस चम्मच के गुम होने पर अपना दुख जाहिर किया है। (90 साल की ये बुजुर्ग महिला रोज खिलाती है 120 डॉगी को खाना)
इसे भी पढ़ेंःजानिए द्रौपदी ने घटोत्कच को क्यों दिया था श्राप
बता दें कि न सिर्फ भारत के बल्कि अन्य देशों के लोगों के पास भी यह चम्मच है। वायरल पोस्ट में नजर आ रहे इस चम्मच का डिजाइन बहुत कॉमन है और बहुत से लोगों के घर पर इस डिजाइन का चम्मच होता है। यही कारण है कि लोग इस वायरल पोस्ट के साथ रिलेट कर पा रहे हैं।
लोगों को तो यह वायरल पोस्ट बहुत पसंद आया। आपके घर पर ये चम्मच है या नहीं? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit:IndiaMART
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।