The Bads of Bollywood Viral Sceneशाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' इन दिनों एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री और सोशल मीडिया के सबसे ट्रेंडिंग टॉपिक्स में से एक बनी हुई है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है और इसे ऑडियन्स और क्रिटिक्स दोनों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आर्यन की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की कहानी एक उभरते हुए सितारे आसमान यानी लक्ष्य मनवानी के इर्द-गिर्द घूमती है। उनके अलावा सुपरस्टार अजय तलवार यानी बॉबी देओल की बेटी करिश्मा यानी सहर बंबा फिल्म का दूसरा मुख्य किरदार है।
7 एपिसोड की यह वेब सीरीज एक फुल एंटरटेनिंग पैकेज है और इसमें शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, आमिर खान और करण जौहर समेत कई सेलेब्स का कैमियो है। फिल्म के कई सीन्स यूं तो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हैं लेकिन, शो में लक्ष्य के दोस्त परवेज का किरदार निभाने वाले राघव जुयाल और इमरान हाशमी का एक सीन इंटरनेट पर जबरदस्त धमाल मचा रहा है। चलिए, आप भी इस सीन पर नजर डाल लीजिए।
Raghav Juyal killed this sequence with Emraan Hashmi — comedy like this u've never seen before! 😂🔥
— Aditya Sinha (@adityasinha5556) September 20, 2025
These two together are pure blockbuster vibes! 🎬✨#RaghavJuyal #EmraanHashmi #Badsofbollywood pic.twitter.com/dXbP7Z8kZW
आर्यन खान की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' आजकल टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। इस सीरीज ने नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाया हुआ है और रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही यह नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही थी। इस सीरीज में कई मंझे हुए कलाकार हैं और एक से बढ़कर एक सीन्स हैं, जो लोगों को पसंद आ रहे हैं। खासकर, सीरीज का एक सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे पूरी सीरीज का बेस्ट सीन बता रहे हैं। इसमें राघव जुयाल, इमरान हाशमी के फैन ब्वॉय के तौर पर नजर आ रहे हैं। वह इमरान हाशमी को देखकर उनकी फिल्म 'मर्डर' का गाना 'कहो ना कहो' गाते हैं। उनकी एक्टिंग और यह सीन इतना जबरदस्त है कि लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
View this post on Instagram
आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के कई सीन्स, बॉलीवुड की असल घटनाओं और शाहरुख खान की फिल्मों से प्रेरित हैं। इस वेब सीरीज में स्टार किड्स के स्ट्रगल पर ताना मारा गया है और आर्यन खान के ड्रग केस का भी रिफ्रेंस लिया गया है। यहां तक कि इस सीरीज के पहले एपिसोड में समीर वानखेड़े जैसा दिखने वाला आदमी एक बॉलीवुड पार्टी में रेड मारता है। करण जौहर खुद को सीरीज में मूवी माफिया कहते हुए नजर आते हैं। इस सीरीज में बॉलीवुड के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन को भी दिखाया गया है।
क्या आपने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' देखा और अगर देखा तो यह आपको कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।