वेलवेट कपड़ों की केयर करने में काम आएंगे ये टिप्स

अगर आप चाहती हैं कि आपका खूबसूरत वेलवेट आउटफिट लंबे समय तक खराब ना हो तो आपको उसकी केयर करते हुए कुछ छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करना चाहिए।

 
velvet clothes Uses of

वेलवेट एक ऐसा फैब्रिक है, जो देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है। खासतौर से, जब मौसम बदलने लगता है तो हम अपने फैब्रिक को लेकर भी काफी एक्सपेरिमेंटल हो जाते हैं। ऐसे में किसी खास अवसर पर वेलवेट पहनना बेहद ही आम बात है। यह आपको एक ग्रेसफुल लुक देता है, लेकिन इसके लिए बेहद जरूरी होता है कि इनकी सही तरह से देखरेख की जाए।

अधिकतर लोगों की यह शिकायत होती है कि उनका वेलवेट आउटफिट जल्द ही खराब हो जाता है या फिर वह देखने में पहले जैसा नहीं लगता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आप वेलवेट फैब्रिक की सही तरह से केयर नहीं करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप वेलवेट आउटफिट को लंबे समय तक नए जैसा बनाए रख सकते हैं-

पढ़ें लेबल

label on clothes

अगर आप सच में चाहती हैं कि वेलवेट के आउटफिट लंबे समय तक ऐसे ही बने रहें तो इसके लिए जरूरी है कि आप पहले एक बार उसके लेबल को जरूर पढ़ें। ऐसा करने से आपको यह समझ में आता है कि वेलवेट कपड़ों का रख-रखाव किस तरह करना है। इससे बाद में किसी तरह की गलती होने और फैब्रिक डैमेज होने के चांसेस काफी कम हो जाते हैं।

ऐसे करें स्पॉट क्लीनिंग

चूंकि वेलवेट फैब्रिक डेलीकेट होता है, इसलिए हर बार उसे धोने से उसके जल्द खराब होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। ऐसे में आप स्पॉट क्लीनिंग की मदद से अपने कपड़ों को साफ रख सकती हैं। ध्यान रखें कि अगर कपड़े पर कोई दाग लग गया है, तो उसे जोर से न रगड़ें। इसके बजाय, एक साफ, सूखे कपड़े से दाग को धीरे से पोंछ लें। अगर दाग नहीं जा रहा है तो ऐसे में प्रोफेशनल क्लीनिंग भी की जा सकती है।

बहुत अधिक ना पहनें

How to wear velvet

वेलवेट आउटफिट देखने में काफी अच्छा लगता है, इसलिए हम इसे बार-बार पहनना चाहती हैं। लेकिन यहां आपको यह भी समझना चाहिए कि यह फैब्रिक (फैब्रिक क्लीनिंग टिप्स) काफी डेलीकेट होता है और इसलिए जब इसे बार-बार पहना जाता है तो फ्रिक्शन के कारण इसमें रोएं आ सकते हैं या फिर यह डैमेज हो सकता है। इसलिए, आप इन्हें कैजुअल्स में पहनने से बचें।

इसे भी पढ़ें: छोटे और खराब हो गए हैं कपड़े? जानें रियूज करने के टिप्स

सही तरह से करें ब्रश

Brush your clothes

अमूमन वेलवेट आउटफिट से रोएं आदि को हटाने के लिए सॉफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। लेकिन इसे सही तरह से इस्तेमाल (पुरानी चादर को रीयूज करने का तरीका) करना भी बेहद जरूरी है। कभी भी बहुत हार्श तरीके से अपने कपड़े को ब्रश ना करें। इसके अलावा यह भी ध्यान रखें कि आप रोएं की दिशा में ही ब्रश का इस्तेमाल करें, जिससे कपड़ों को कोई नुकसान ना हो।

आयरन करने से बचें

अमूमन हम कपड़ों को धोने व सुखाने के बाद उन्हें आयरन करते हैं, लेकिन जब बात वेलवेट आउटफिट की हो तो ऐसे में उसे आयरन करने की गलती नहीं करनी चाहिए। प्रेस की गर्मी से वेलवेट फैब्रिक को नुकसान हो सकता है। इतना ही नहीं, इससे आयरन के निशान वेलवेट पर आ सकते हैं। बेहतर होगा कि आप वेलवेट फैब्रिक को आयरन करने की जगह हैंडहेल्ड स्टीम का उपयोग करें।

इसे भी पढ़ें: फटे-पुराने कपड़ों का इस तरह से करें इस्तेमाल

तो अब आप भी इन छोटे-छोटे टिप्स को अपनाकर वेलवेट आउटफिट को सालों-साल ऐसे ही नया बनाए रखें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP