लिपस्टिक के जिद्दी दाग ने खराब कर दी है दीवार, ये हैक्स कर सकते हैं आपकी मदद

अगर आपके बेडरूम की मेकअप अलमारी या शीशे के किनारे पर लिपस्टिक के जिद्दी दाग लग जाए, तो उसे हटाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन आप कुछ तरीके अपनाकर इन दागों को मिनटों में चमका सकती हैं।
image

How To Remove Makeup Stains:लिपस्टिक का जिद्दी दाग दीवार पर लगना किसी भी घर में एक आम समस्या हो सकती है। खासकर अगर छोटे बच्चे या मेकअप करने वाली महिलाएं हों। दीवार पर लगे लिपस्टिक के दाग को हटाना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है,क्योंकि यह सामान्य दागों से कहीं ज्यादा गहरे होते हैं। इन दागों के कारण दीवार का रूप बिगड़ सकता है, जो देखने में बुरा लगता है और सफाई में भी परेशानी होती है। अगर आपके मेकअप अलमारी या शीशे के आस-पास लिपस्टिक के दाग लग गए है और वह साफ नहीं हो रहे हैं,तो इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इसे आसानी से साफ कर सकती हैं।

शेविंग क्रीम

घर की दीवार पर बच्चे अक्सर स्केच पेन या पेन-पेंसिल से दीवार पर ड्राइंग बना देते हैं। अब ऐसे में सुंदर दीवार गंदी लगने लगती हैं। इसके अलावा बेडरूम या मेकअप के मिरर के आस-पास लिपस्टिक के दाग देखने को मिल जाते हैं। चलिए जानते हैं कैसे कर सकते हैं साफ

remove lipstick stains

शीशे के आस-पास लगे लिपस्टिक के दाग को हटाने के लिए आप शेविंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक मुलायम कपड़े पर थोड़ा शेविंग क्रीम लगाकर दाग पर रगड़ें। कुछ मिनट तक इसे छोड़ने के बाद गीले कपड़े से साफ करें। इससे दाग हल्का और साफ हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-कपड़ों पर लगा तेल का दाग बिना धोए भी होगा साफ, आजमाएं इंटरनेट की ये पाउडर वाली वायरल ट्रिक, रिजल्ट देखकर बार-बार करेंगे ट्राई

बेकिंग सोडा और पानी

लिपस्टिक स्टेन हटाने के लिए आप किचन में रखे बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर एक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को स्टेन पर लगाकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। अब कॉटन के कपड़े या रूई की मदद से इसे रगड़ते हुए साफ करें।

अल्कोहल

मेकअप करने के बाद कई बार हाथ की उंगली में लगी लिपस्टिक को दीवार पर पोछ देते हैं। अगर इन दागों को समय से नहीं हटाया जाए तो ये दाग निकलने का नाम नहीं लेते हैं। अगर आपके दीवार पर भी ऐसे दाग लग गए है, तो आप अल्कोहल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कॉटन बॉल या कपड़े को रबिंग अल्कोहल में डुबोकर दाग पर लगाएं और हल्के से रगड़ें। इसके लिपस्टिक का दाग आसानी से हट सकता है।

हैंड सैनिटाइजर

Remove makeup stains from walls

अगर दीवार पर लिपस्टिक का दाग ज्यादा गहरा हो गया है और साफ होने का नाम नहीं हो रहा है। इसे साफ करने के लिए आप हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें, कि सैनिटाइज़र में अल्कोहल होता है, जो दाग हटाने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें-चीनी में टूथपेस्ट मिलाने से बाथरूम के कई काम हो सकते हैं आसान, बस सही ट्रिक का करना है इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP