
अक्सर देखा जाता है कि लोग जब भी रात में बाइक पर निकलते हैं, तो कुत्ते उनके पीछे पड़ जाते हैं। कई बार तो ऐसा भी होता है कि भोंकते-भोंकते कुत्ते लोगों को काट भी लेते हैं। इसलिए लोग रात में बाइक पर निकलने से काफी डरते हैं।
अगर आपने भी कभी रात में गाड़ी चलाते हुए ऐसा फील किया है और आपके भी पीछे कभी कुत्ते पड़े हैं, तो आज हम आपको इस समस्या से बचने के उपाय बताएंगे। इन ट्रिक्स का इस्तेमाल करेंगे तो आपके पीछे कभी भी कुत्ते नहीं पड़ेंगे।

अगर आपको किसी काम के चलते रात में घर से बाहर निकलना पड़ रहा है, तो आप अपनी बाइक की रफ्तार धीमी रखें। अगर आप तेज बाइक रात में चलाएंगे, तो कुत्तों को लगेगा कि आपने कोई चोरी की है। इसलिए ही वहा आपके पीछे भागते हैं।
अक्सर आपने देखा होगा कि कुत्ते तेज गति में चलते वाले वाहनों का अधिक पीछा करते हैं। (डॉग की हेल्दी डाइट)

रात में बाइक चला रहे हैं और रास्ते में आपको कुत्ते नजर आ रहे हैं, तो उनकी आंखों की तरफ न देखें। अगर आप उनकी तरफ देखेंगे तो वह आपके पीछे आने लगेंगे। जब आप उनपर ध्यान नहीं देंगे, तो कुत्ते आपको डराने या आप पर भौंकने की कोशिश नहीं करेंगे।
इसे भी पढ़ें- अपने डॉग को रखना है हेल्दी तो इन छोटे-छोटे टिप्स पर दें ध्यान
मान लें कि आप सड़क पर बाइक पर चल रहे हैं और कुत्ता आपके पीछे पड़ गया है, तो आप अपने बाइक की रफ्तार धीमीं कर लें। (घर में हैं छोटे बच्चे, तो जरूर पालें Pets)
ऐसा इसलिए क्योंकि रास्ते में आगे आपको और भी कुत्ते मिलेंगे, जो आपके पीछे पड़ जाएंगे। इसलिए बाइक की रफ्तार धीमी कर लें। फिर थोड़ा आगे जाकर आप बाइक की स्पीड बढ़ा लें।
इसे भी पढ़ें- ये फन लविंग डॉग्स परिवार के लिए रहते हैं बेहद वफादार
अगर आपको रात में घर से बाहर निकलना पड़ रहा है, तो साथ में बिस्कुट या ब्रेड जैसी चीजें लेकर चलें, ताकि अगर कुत्ते आपके पीछे पड़े, तो आप उन्हें खाने-पीने की चीजें खिलाकर शांत करवा सकें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।