How To Take Care Of Money Plant In Monsoon: हम सभी के घर का जो सबसे कॉमन पौधा हो सकता है, वह मनी प्लांट है। कम देखभाल और पत्ती से लग जाने के कारण अमूमन लोग इसे अपने गार्डन, घर के बाहर या फिर इंडोर प्लांट की तरह से ग्रो कर लेते हैं। हालांकि मौसम बदलते वक्त इस पौधे को खास देखरेख की जरूरत होती है। जैसा कि भीषण गर्मी के बाद अब मानसून का मौसम शुरू हो चुका है। उमस के बाद बारिश की बूंदें भीषण धूप और तपन से छुटकारा दिलाती है। लेकिन कई बार ये मौसम बगिया में लगे मनी प्लांट के लिए चुनौती खड़ी कर देती है। बरसात में अधिक पानी-नमी और कम धूप के चलते इसकी ग्रोथ कम होने के साथ पत्तियों का रंग पीला पड़ने लगता है। प्लांट को हरा-भरा रखने और मानसून से बचाने के लिए आमतौर पर हम सभी नर्सरी या माली से पूछकर इसकी देख-रेख करते हैं। लेकिन कई बार भागदौड़ के बीच समय नहीं मिल पाता है।
अगर आप भी चाहती हैं कि आपके घर में लगा मनी प्लांट मानसून में तेजी से बढ़े और चमकदार पत्तियां निकले, तो इस लेख में आज हम आपको 5 चीजों से तैयार एक ऐसे पाउडर के बारे में बताने जा रहे हैं। इस पाउडर की खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल करने के बाद आपको किसी अन्य प्रकार की खाद या पेस्टिसाइड खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नीचे जानिए इस चीज के बारे में विस्तार से-
बरसात में मनी प्लांट की कैसे करें देखभाल?
इसे भी पढ़ें-छोटे-छोटे गमलों में भी लग जाते हैं ये 5 पौधे, खूबसूरती में भी हैं बेमिसाल...मानसून में लगाना भी है आसान
बरसात के मौसम में बारिश का पानी पड़ने के कारण काफी पौधे हरे-भरे और हेल्दी हो जाती है। हालांकि इस दौरान छोटे और नाजुक पौधों को बचाकर रखना भी जरूरी हो जाती है। इस दौरान चलने वाली तेज हवा और भारी बारिश के पानी के कारण पौधे टूट या खराब होने लग जाते हैं। इसी क्रम में मनी प्लांट का पौधा भी आता है। अच्छी ग्रोथ और हरा-भरा रखने के लिए पौधे की छंटाई और खराब हुई पत्तियों को तुरंत हटाएं। साथ ही जरूरत के अनुसार पानी डालें। गमले में अगर ज्यादा पानी भर गया है, तो उसे तुरंत निकालें। साथ ही पेस्टिसाइड का स्प्रे करें।
मनी प्लांट की रॉकेट जैसी ग्रोथ पाने के लिए क्या करें?
अगर आप अपने मनी प्लांट की ग्रोथ को बेहतर बनाना चाहती हैं, तो कहीं और नहीं बल्कि आपको किचन में जाने की जरूरत है। यहां पर मौजूद गुड, चाय पत्ती, सरसों के बीज, हल्दी और आलू के छिलके को लें। सबसे पहले, एक छोटे टुकड़े गुड़ को पीसकर पाउडर बनाएं। फिर इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती को धोकर अच्छी तरह सुखाकर पीस लें। इसके बाद बाकी अन्य चीजों को सुखाकर पाउडर बना लें। अब इन सभी पाउडरों को एक साथ अच्छी तरह मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब हर 15-20 दिन में इस मिश्रण का एक छोटा चम्मच अपने मनी प्लांट की मिट्टी में डालें और फिर हल्का पानी दें। ऐसा करने से मनी प्लांट तेजी से ग्रोथ कर सकता है।
इसे भी पढ़ें-Money Plant Care Tips: सूखे मनी प्लांट के लिए रामबाण है यह नुस्खा, बस जड़ में डालें यह 1 सफेद घोल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों