बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने 45 साल की उम्र में राजनीति में एंट्री कर ली और राहुल गांधी से मिलकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी। चूंकि उर्मिला मुंबई की ही रहने वाली हैं, इसीलिए उनका मुंबई के लोगों के साथ रिश्ता परिवार जैसा ही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के नाते उर्मिला ने अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए बढ़-चढ़कर प्रचार किया। उर्मिला ने अपने जोशीले भाषणों में कहा कि वह यहां सिर्फ जीतने के लिए नहीं आई हैं, बल्कि वे राजनीति में एक नई मिसाल कायम करना चाहती हैं। प्रचार के दौरान उर्मिला मातोंडकर को आलोचना का भी सामना करना पड़ा था। बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने उनके नाम बदलने को लेकर तीखे बोल बोले थे। इस दौरान उर्मिला की इंटर रिलिजन मैरिज और मुस्लिम पति को लेकर भी विरोध झेलना पड़ा।
इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर की हुई राजनीति में एंट्री, राहुल गांधी से मिलकर कांग्रेस पार्टी को किया ज्वाइन
उर्मिला ने इस दौरान खुद को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पेश किया और हर विरोध का डटकर सामना किया। आज वोटों की गिनती में उर्मिला मातोंडकर अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं। गिनती में आगे-पीछे चल रही उर्मिला मातोंडकर ने बहुत कम समय में खुद को एक महिला राजनीतिज्ञ के तौर पर स्थापित कर लिया है। उर्मिला के ऐसे प्रदर्शन से उनके फैन्स में निश्चित रूप से उनके बेहतर भविष्य के लिए उम्मीद बंधी है। उर्मिला ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि वह अगर हार भी जाती हैं तो अपना राजनीतिक सफर जारी रखेंगी। उर्मिला को मुंबई नॉर्थ सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया और उनका सामना बीजेपी के दिग्गज नेता गोपाल शेट्टी से है।
आज के समय में उर्मिला का राजनीति में सक्रिय प्रदर्शन बहुत मायने रखता है। उर्मिला ने जिस तरह से बॉलीवुड में लंबे समय तक राज किया और एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देकर दर्शकों का मनोरंजन किया, राजनीति के लिए भी उनका वैसा ही डेडिकेशन देखा जा सकता है। गौरतलब है कि फिल्म 'रंगीला' उर्मिला के करियर की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म रही, जिसमें उनके साथ आमिर खान और जैकी श्रॉफ नजर आए थे। राम गोपाल वर्मा की हॉरर फिल्मों 'डर', 'कौन' जैसी फिल्मों में भी उर्मिला ने बेहतरीन काम किया था। सैफ अली खान के साथ उर्मिला की फिल्म 'एक हसीना थी' भी काफी ज्यादा पसंद की गई थी। पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकी 45 साल की उर्मिला ने अपने से 10 साल छोटे अपने बॉयफ्रेंड से साल 2016 में शादी कर ली।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।