UPI Payment News Rules: भारत में पेमेंट के लिए यूपीआई का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। यूपीआई पेमेंट करना काफी आसान है, लेकिन इसमें कई खामियां भी हैं। यूपीआई पेमेंट करने में थोड़ा-सा वक्त लगता है, लेकिन अब इसकी रफ्तार में तेजी आने वाली है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के नए आदेश के मुताबिक, अब यूपीआई में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। 16 जून से यूपीआई के नए नियम लागू होने वाले हैं। आइए जानें, 16 जून से यूपीआई में क्या नए बदलाव होंगे?
15 सेकेंड में होगी पेमेंट
अब तक यूपीआई यूजर्स को यूपीआई ऐप्स के जरिए पैसे भेजने के लिए पहले क्यूआर स्कैन करने और पेमेंट करने के लिए लंबा इंंतजार करना पड़ता था। कई बार ये लेन-देन काफी लंबा भी हो जाता था, लेकिन अब ये समय कम होने वाला है। जहां पहले एक पेमेंट में करीब 30 सेकेंड लगते थे, उसमें अब केवल 15 सेकेंड लगेंगे। एनपीसीआई ने पेमेंट में होने वाली देरी को कम करने का फैसला किया है। 16 जून से यह नियम भी लागू होने वाला है।
API रेस्पॉन्स टाइम होगा कम
API रेस्पॉन्स टाइम वह समय होता है, जब एपीआई के लिए रिक्वेस्ट भेजी जाती है और उसे प्रोसेस किया जाता है। इस पूरे प्रोसेस में रेस्पॉन्स भेजने में टाइम लगता है। एपीआई मतलब एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस होता है। यह रूल्स का एक सेट होता है, जिसके तहत सॉफ्टवेयर एक-दूसरे से सही तरह से कनेक्ट कर पाते हैं। यूपीआई पेमेंट सिस्टम में इसका इस्तेमाल किया जाता है।
फटाफट होंगे पेमेंट
एनपीसीआई, यूपीआई पेमेंट के प्रोसेस को फास्ट करना चाहती है। एनपीसीआई का मानना है कि इन नए बदलावों से लोगों का अनुभव बेहतर होगा। फोनपे और पेटीएम जैसे बड़े यूपीआई प्लेटफॉर्म्स को भी एनपीसीआई द्वारा नियमों के मुताबिक, सिस्टम अपडेट करने के आदेश दिए गए हैं। इससे पेमेंट फटाफट रिसीव होंगी।
यूपीआई कई बार हो चुका है डाउन
हाल ही में यूपीआई में कई बार रुकावटें देखी गईं। अब तक कुछ ही महीनों में यूपीआई ने कई बड़े आउटेज का सामना किया। इस बीच ये बड़ा बदलाव ग्राहकों की सुविधा को बढ़ा सकता है। 12 अप्रैल 205 को ही यूपीआई की बड़ी आउटेज सामने आई थी, जिससे देशभर में लोगों को पेमेंट करने में घंटों तक बहुत दिक्कत आई थी।
यह भी देखें- भूल से गलत UPI अकाउंट में भेज दिए हैं पैसे? जानिए कैसे हो सकता है रिफंड और कहां कर सकती हैं कंप्लेन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों