बच्चां का कमरा किसी भी पैरेंट के लिए बेहद खास होता है। जब भी वे अपने घर को सजाते हैं तो बच्चों के कमरे पर विशेष तौर पर ध्यान देते हैं। उनकी यही कोशिश होती है कि कमरा उनके जिगर के टुकड़ों के लिए बेहद ही कंफर्टेबल हो और उसमें वह हर चीज मौजूद हो, जिसकी बच्चों को जरूरत होती है। घर के अन्य हिस्सों की ही तरह किड्स रूम में भी कई तरह के फर्नीचर का इस्तेमाल किया जाता है।
बच्चों के कमरों में सिर्फ बेड या स्टडी टेबल की ही जरूरत नहीं होती है, बल्कि अन्य भी कई फर्नीचर वहां पर रखे जाते हैं। हालांकि, अगर फर्नीचर का स्टाइल थोड़ा अलग हो तो इससे कमरे की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही डिफरेंट स्टाइल फर्नीचर के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें बच्चों के कमरे में इस्तेमाल किया जा सकता है-
वॉल माउंटेन शेल्फ
बच्चों के कमरों में वॉल माउंटेन शेल्फ को लगाना एक अच्छा विचार है। दरअसल, जब बच्चों के कमरे को डेकोरेट किया जाता है तो इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है कि फर्नीचर के कारण कमरा बहुत अधिक भरा हुआ ना रहे। जिससे बच्चे को कमरे में मूव करने में आसानी हो। ऐसे में आप डिफरेंट शेप्स व स्टाइल के वॉल माउंटेन शेल्फ का इस्तेमाल करें। इसमें बच्चों के टॉयज से लेकर बुक्स व अन्य छोटी-छोटी आइटम्स को आसानी से रखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंः पुराने फर्नीचर को ऐसे दीजिए नया लुक
बुक रैक और टॉय आर्गेनाइजर
जब बात बच्चों के कमरों के लिए फर्नीचर की होती है तो ऐसे में बुक रैक और टॉय आर्गेनाइजर का इस्तेमाल किया जा सकता है। बच्चों के कमरे में बुक्स और टॉयज हमेशा ही होते हैं, जो इधर-उधर यूं ही पड़े रहते हैं। ऐसे में उन्हें बेहतर तरीके से आर्गेनाइज करने के लिए आप इस मल्टीपर्पस बुक रैक व टॉय आर्गेनाइजर की मदद लें। इसमें एक साथ कई किताबों व खिलौनों को आसानी से रखा जा सकता है। चूंकि यह आर्गेनाइजर फर्श पर रखा जाता है, इसलिए बच्चे आसानी से अपने सामान को इसमें आर्गेनाइज कर पाते हैं।
क्लाउड शेप्ड टेबल व चेयर
जब बच्चों के कमरे में फर्नीचर रखा जाता है, तो कोशिश करें कि आप एक डिफरेंट स्टाइल व शेप्ड फर्नीचर का चयन करें। मसलन, अगर आप बच्चे के कमरे में टेबल व चेयर का इस्तेमाल कर रही हैं तो ऐसे में प्लेन स्क्वेयर शेप्ड टेबल की जगह आप क्लाउड शेप्ड टेबल व चेयर का चयन करें। इस तरह के फर्नीचर की तरफ बच्चे काफी अट्रैक्ट होते हैं और इसलिए वे उन फर्नीचरर का इस्तेमाल करना काफी पसंद करते हैं।
रोलिंग स्टोरेज कंटेनर बॉक्स
बच्चों के कमरों के लिए फर्नीचर का चयन करते समय इस बात का ध्यान रखना होता है कि वे उनके लिए बेहद सुविधाजनक हों। इस लिहाज से रोलिंग स्टोरेज कंटेनर बॉक्स उनके बेहद काम आ सकता है। इसमें बच्चों के कपड़ों से लेकर उनकी किताबें, खिलौने व अन्य अतिरिक्त आइटम्स आसानी से रखे जा सकते हैं। चूंकि इन कंटेनर में व्हील लगे हुए होते हैं, इसलिए इन्हें मूव करना काफी आसान होता है।
इसे भी पढ़ेंः सजाएं अपना आशियाना किचन के इन पुराने सामान की मदद से
तो अब आप भी इन फर्नीचर को अपने बच्चों के कमरे में इस्तेमाल करें और कमरे के इंटीरियर में चार-चांद लगाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik, amazon