बॉलीवुड सिंगर-एक्टर और होस्ट आदित्य नारायण जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्य-श्वेता 1 दिसंबर को सात फेरे लेंगे। मगर आदित्य की शादी किसी आलीशान होटल में नहीं हो रही है बल्कि आदित्य और श्वेता बेहद फिल्मी स्टाइल में मंदिर में शादी करने जा रहे हैं।
दरअसल, आदित्य और उनका परिवार कोविड-19 संक्रमण के चलते सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइंस को ध्यान में रख कर ऐसा कर रहा है। हालांकि, एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में आदित्य ने कहा, 'कोरोना वायरस की वजह से शादी का फंक्शन उतना भव्य नहीं हो पा रहा है जैसा मेरे पेरेंट्स चाहते थे। मगर जैसे ही परिस्थितियां सामान्य होंगी हम जश्न जरूर मनाएंगे और इस अवसर पर अपने सभी करीबियों को बुलाएंगे।'
इसे जरूर पढ़ें: नेहा कक्कड़- आदित्य नारायण की शादी का सच आया सामने, आप भी जानें
बेटे की शादी पर पिता उदित नारायण का रिएक्शन
बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण बेटे की शादी से बेहद खुश हैं, मगर इसके साथ ही वह बेटे को यह नसीहत भी दे चुके हैं कि शादी के बाद वह कुछ भी गलत होने पर उन्हें दोष न दें। उदित ने एक लीडिंग मीडिया हाउस को कुछ दिन पहले दिए इंटरव्यू में बेटे आदित्य और श्वेता अग्रवाल की शादी से जुड़े सवाल पर कहा, 'श्वेता को हम कई वर्षों से जानते थे, मगर हम उन्हें आदित्य की दोस्त समझते थे। एक दिन आदित्य ने बताया कि वह श्वेता से शादी करना चाहते हैं। तब मैंने केवल एक ही बात कही थी कि अगर आगे चल कर कोई दिक्कत आए तो वह इसका दोष हमें न दें।'
इतना ही नहीं, उदित ने यह भी कहा, 'हम हमेशा से ही बेटे आदित्य की धूम-धाम से शादी करना चाहते थे। अभी तक आदित्य के लिए हमसे जो बन सका हमने किया है। अगर आदित्य कहता तो हम उसके लिए कोई अच्छी सी लड़की भी तलाशते। मगर अब आदित्य बड़े हो गए हैं। अपनी पसंद से शादी करना चाहते हैं तो हमें इसमें भी कोई एतराज नहीं है। आदित्य की खुशी में ही हमारी खुशी है।'
आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की लव स्टोरी
फिल्म 'शापित' के सेट पर आदित्य और श्वेता की मुलाकात हुई थी। दोनों में पहले अच्छी दोस्ती हुई फिर दोनों को ही एक दूसरे से प्यार हो गया। देखा जाए तो आदित्य और श्वेता बीते 10 सालों से रिलेशनशिप में हैं। दोनों को कई मौकों पर साथ में देखा गया है, मगर दोनों ने ही अपने रिश्तों को लेकर खुलकर कभी बात नहीं की।
इसे जरूर पढ़ें: नेहा कक्कड़ से रोमांस और शादी की अफवाहों को लेकर आदित्य नारायण ने कही ये बात..
नेहा कक्कड़ की शादी पर आदित्य ने कहीं ये बड़ी बातें
गौरतलब है, सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन-11' को होस्ट करने वाले आदित्य और शो की जज नेहा कक्कड़ की शादी को लेकर बीते वर्ष अफवाह उड़ी थी। मगर इसे शो के लिए यह एक पब्लिसिटी स्टंट बताया गया था। अब एक बार फिर से नेहा कक्कड़ की शादी की बातें हो रही हैं और इस बार पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है। नेहा और रोहनप्रीत भी अपने इंटाग्राम अकाउंट पर रोज ही अपनी शादी से जुड़ा एक वीडियो शेयर कर रहे हैं।
इस बारे में जब आदित्य नारायण से पूछ गया तो उन्होंने कहा, 'क्या नेहा सच में शादी कर रही हैं? अगर यह बात सच है तो मैं नेहा के लिए खुश हूं। मगर नेहा कोई बच्ची तो नहीं है कि जिस व्यक्ति से वह कुछ दिन पहले ही मिली हों, उससे शादी कर लें।' इतना ही नहीं, अदित्य ने इस बात को गलत ठहराया है कि उन्हें नेहा की शादी का कोई इंवाइट आया है। खुलकर तो नहीं मगर आदित्य भी नेहा कक्कड़ की शादी को एक पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं।
खैर हरजिंदगी की तरफ से आदित्य को शादी की ढेरों बधाइयां। इसी तरह एंटरटेनमेंट से जुड़ी रोचक खबरें जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों