
हिंदी पंचांग के अनुसार कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी होती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु इस दिन से चार महीने की योग निद्रा के बाद उठकर समाज कार्य में लिप्त हो जाते हैं। इसी दिन तुलसी पूजन का विधान है और पूरे विधि विधान के साथ इस दिन तुलसी माता को सुसज्जित करके दुल्हन की तरह सजाया जाता है और उनका विवाह भगवान विष्णु जी के साथ पूरे विधि विधान से किया जाता है।
शास्त्रों में इस विवाह का बहुत अधिक महत्त्व बताया गया है और कार्तिक के महीने में तुलसी पूजन को विशेष रूप से फलदायी बताया गया है। इसलिए मुख्य रूप से देव उठनी एकादशी के दिन तुलसी पूजन शुभ मुहूर्त में करना फलदायी होता है। आइए नई दिल्ली के जाने माने पंडित, एस्ट्रोलॉजी, कर्मकांड,पितृदोष और वास्तु विशेषज्ञ प्रशांत मिश्रा जी से जानें इस साल तुलसी विवाह किस दिन मनाया जाएगा और इसका शुभ मुहूर्त क्या है।

हिंदू धर्म में तुलसी विवाह का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि इस दिन से शुभ या मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं और शुभ कार्य आरंभ हो जाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, विधि-विधान के साथ तुलसी विवाह करने वालों पर भगवान् विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है और समस्त पापों से मुक्ति मितली है।
इसे भी पढ़ें:Dev Uthani Ekadashi 2021:जानें कार्तिक के महीने में कब है देव उठनी एकादशी, पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

ऐसी मान्यता है कि देव उठनी एकादशी तिथि के दिन तुलसी पूजन और विवाह करने से समस्य मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। तुलसी जी विष्णु प्रिय हैं इसलिए उनका पूजन विष्णु जी को खुश करने का भी मार्ग है। इस दिन पूजन करने से वैवाहिक जीवन के कष्टों से भी मुक्ति मिलती है और विष्णु जी की विशेष कृपा वैवाहिक जोड़े को प्राप्त होती है।
इसे भी पढ़ें:Expert Tips: कार्तिक पूर्णिमा को पड़ेगा सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण, जानें राशियों पर इसका क्या होगा असर
इस प्रकार कार्तिक महीने की एकादशी तिथि के दिन पूरी शरधा भाव से विष्णु पूजन और तुलसी विवाह कराने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:pintrest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।