आज के समय में हर व्यक्ति अपने जीवन में किसी ना किसी तरह की परेशानी से जूझ रहा है। किसी को काम की समस्या है तो कोई अपनी फैमिली के कारण हमेशा ही चिंता में रहता है। वहीं, कोई व्यक्ति अपने जीवन में खुश नहीं है। ऐसे में व्यक्ति को यह समझ नहीं आता है कि वह ऐसा क्या करे, जिससे उसके जीवन के सभी दुख व परेशानियां दूर हो जाएं।
अगर आप भी अपने जीवन को सुखमय बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आप पवनपुत्र हनुमान का पूजा करें। मंगलवार के दिन अगर भगवान हनुमान का पूजन किया जाता है तो इससे व्यक्ति को अपने जीवन में अपार खुशियां मिलती हैं।
शास्त्रों के अनुसार, हनुमान जी एक ऐसे देव हैं, जो धरती पर आज भी विराजमान हैं। इसलिए यह माना जाता है कि अगर भगवान हनुमान की सच्चे मन और पूरी श्रद्धा से पूजा की जाती हहै तो इससे वे अपने भक्तों के सभी दुख को हर लेते हैं। तो चलिए आज इस लेख में आचार्य विकास शास्त्री जी आपको मंगलवार को किए जाने वाले कुछ ऐसे उपायों के बारे में बता रहे हैं, जो आपके जीवन को सुखमय बनाएंगे-
अगर आप इन दिनों अपने जीवन के बुरे दौर से गुजर रहे हैं और कर्ज के बोझ के कारण बहुत अधिक परेशान हैं तो ऐसे में मंगलवार के दिन हनुमान जी को मीठे पान का भोग लगाएं। आपको जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
इसे जरूर पढ़ें: Tuesday Special: धन हानि से बचना है तो मंगलवार के दिन भूलकर भी न खरीदें ये चीज़ें
हनुमान जी शारीरिक बल के धनी माने गए हैं और इसलिए उनका पूजन करने से व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक बल में वृद्धि मिलती है। अगर आप भी खुद को शारीरिक रूप से अधिक सक्षम बनाना चाहते हैं तो ऐसे में मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर लेपन कर चोला चढ़ाएं।
जिन लोगों का लगातार प्रयास करने के बाद भी दांपत्य जीवन सुखमय नहीं रहता है, उन्हें भी मंगलवार के दिन हनुमानजी का पूजन करना चाहिए। ऐसे लोग मंगलवार के दिन हनुमानजी को 11 पीपल पत्ते (मंगलवार के दिन पीपल के पत्ते के उपाय )की माला चढ़ाएं। उस माला के पत्तों पर अष्टगंध चंदन से सीता-राम लिखें। उसे हनुमान जी को पहनाएं।
यह विडियो भी देखें
अगर आप अपने कार्यों में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको 11 मंगलवार तक हनुमान जी को गुड़ और चने का भोग कराना चाहिए। वहीं, अगर आप कोई नया काम करने जा रहे हैं और चाहते हैं कि आपके उस कार्य में किसी तरह की बाधा पैदा ना हो तो ऐसे में मंगलवार के दिन (मंगलवार के उपाय)हनुमान जी के दोनों चरणों का सिंदूरी तिलक अपने घर ले जाएं। साथ ही, जिस दिन आप काम शुरू करने वाले हों, उस दिन घर से निकलने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके अलावा, उस तिलक को अपने माथे पर लगाएं। आपका काम बिना किसी बाधा के आसानी से संफल हो जाएगा।
तो अब आप भी इन छोटे-छोटे उपायों को अपनाएं और अपने जीवन को अधिक सुखमय बनाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।