
वैदिक ज्योतिष में तुला राशि का स्वामी शुक्र होता है और शुक्र के प्रभाव से व्यक्ति देखने में काफी आकर्षक होता है साथ ही साथ रोमांटिक भी होता है। ऐसे लोग सामंजस्य से बना करके चलते हैं साथ में बुद्धिमान और मिलनसार भी होते हैं यह व्यक्ति हर किसी से प्रेम की कामना करते हैं और संतुष्टि के लिए पार्टनर तलाश करते हैं। ऐसे लोग हमेशा स्थाई प्रेम की तलाश में होते हैं और आकर्षक मिलनसार स्वभाव होने के कारण इसी तरह के लोगों की तलाश करते हैं अन्य प्रेम में डूबा रहना ज्यादा पसंद होता है यह जमाने की परवाह बिल्कुल भी नहीं करते। लेकिन ऐसे लोग कभी-कभी गलत निर्णय ले लेते हैं जिसके कारण इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है वर्ष 2026 तुला राशि के जातकों के लिए भावनात्मक रूप से संतुष्टि प्रदान करने वाला होगा।
वर्ष 2026 में तुला राशि के लोगों को आपसी समझदारी से अपने रिलेशनशिप को चलना होगा। वर्ष के प्रथम 6 महीना में किसी गलतफहमी का शिकार होकर पार्टनरशिप में धोखा खा सकते हैं लेकिन जून 2026 में देवगुरु बृहस्पति का गोचर के पश्चात उनके रिश्ते में सुधार होगा। तुला राशि के लोग रिलेशनशिप में होने के बाद भी आध्यात्मिक की और इनका झुकाव होता है। अगर इन लोगों का फरवरी से मार्च के बाद के बाद किसी बातों को लेकर के वैचारिक मतभेद होगा तो घबराने की आवश्यकता ही है वर्ष के अंत में यह सम्मान पूर्वक अपने पार्टनर के साथ जीवन व्यतीत करेंगे। देवगुरु बृहस्पति के गोचर के पश्चात विवाहित लोगों के लिए कहीं यात्रा का योग बन रहा है ऐसे में विदेशी यात्रा के प्रबल योग मान सकते हैं। लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे लोगों के लिए यह वर्ष शुरुआत के कुछ दिनों में बहस बाजी या कुछ गलतफहमी का सामना करना पड़ सकता है यदि इन लोगों की कुंडली में शुक्र मजबूत है तो डरने की कोई आवश्यकता नहीं है सिर्फ धैर्य रखने की आवश्यकता होगी। मध्यस्थ राहु के प्रभाव से करंट में चल रहे रिलेशनशिप में ब्रेकअप की चांस बन सकते हैं लेकिन यह कुछ दिनों की गलतफहमियों के कारण रहेगा लेकिन बाद में बृहस्पति की गोचर के बाद स्थितियां अनुकूल हो जाएगी।

जो लोग इस वर्ष बिना किसी रिलेशनशिप के के विवाह करने की अगर सोच रहे हैं तो उनके लिए यह वर्ष शुभ फलदाई रहेगा क्योंकि अरेंज मैरिज वालों के लिए यह वर्ष शुरुआत से ही अच्छे फल देगा। अगर रिलेशनशिप की कोई शुरुआत करता है तो यह शुरुआत काफी अच्छी होगी लेकिन ट्रस्ट इश्यू के कारण ब्रेकअप के चांस है लेकिन यह है लंबे समय तक नहीं रहेंगे.. अगर विवाहित लोगों की बात करें तो उनके लिए वर्ष में मार्च अप्रैल और अक्टूबर नवंबर का महीना काफी रोमांचक रहने वाला है। अगर कोई रिलेशनशिप में है तो उनके लिए जनवरी-फरवरी और नवंबर दिसंबर का समय अनुकूल परिणाम देगा। सिंगल लोग इस साल फरवरी या दिसंबर के आसपास रिलेशनशिप में आ सकते हैं। तुला राशि के सभी जातक चाहे विवाहित हो रिलेशनशिप में हो या फिर सिंगल हो इन सभी को इस वर्ष अपने पार्टनर पर विश्वास करना चाहिए नहीं तो रिश्तो में दरार जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
कुछ उपाय हैं जिसे करने से आप इन समस्याओं से बच सकते हैं और अपने इस वर्ष को बेहतर बना सकते हैं।
1. 21 शुक्रवार को लगातार शिव मंदिर जाएं और शिव जी को दही मिश्रित शक्कर यानी कि मीठा दही चढ़ावे और चंदन का इत्र अर्पित करें इस दिन ध्यान रहे सफेद वस्त्र का धारण करना आवश्यक है।
2. काम करने वाले नौकरों को या फिर सफाई कर्मी को लगातार 11 शुक्रवार चीनी चावल और दूध का दान करना चाहिए।
3. अपनी संबंधों को अनुकूल बनाए रखने के लिए प्रतिदिन स्फटिक की माला से ॐ शुक्राय नमः इस मंत्र का जप करें।
4. ज्यादा से ज्यादा करें और गुलाब या चंदन के इसके इतर का इस्तेमाल करें।
5. किसी धर्मस्थल में रुई बत्ती का दान अवश्य करना चाहिए।
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी पंडित सौरभ त्रिपाठी, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।