टू-व्हीलर चलाने वाले लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है, लेकिन इसका साफ होना भी बेहद जरूरी है। दरअसल, अगर हेलमेट में नमी, पसीना और गंदगी जमा हो जाए, तो इसमें से बदबू आने लगती है। इसकी वजह से जहां आप अनकंफर्टेबल महसूस करती हैं, वहीं आपके स्कैल्प पर खुजली या इन्फेक्शन भी हो सकता है। अगर आपके हेलमेट से भी बदबू आ रही है और आप इस समस्या से निजात पाना चाहती हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताई गई ट्रिक्स की मदद से इस परेशानी से छुटकारा पा सकती हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करने से हेलमेट से आ रही बदबू की समस्या से आप छुटकारा पा सकती हैं।
न्यूजपेपर की मदद से आप हेलमेट से आने वाली बदबू की समस्या को कम कर सकती हैं। न्यूजपेपर हेलमेट की नमी को सोख लेगा, साथ ही इससे आने वाली बदबू को कम करने का काम करेगा।
इस तरह करें इस्तेमाल: हेलमेट के अंदर न्यूज़पेपर को crumpled करके रख लें। यह काम रात को करें ताकि रातभर में यह आपके हेलमेट की नमी को अच्छी तरह से सोख लेगा।
इसे भी पढ़ें- सिर्फ इन लड़कियों को होती है बिना हेलमेट के बाइक-स्कूटी चलाने की इजाजत, ट्रैफिक पुलिस भी नहीं काटती चालान
बेकिंग सोडा की मदद से भी यह समस्या कम हो सकती है। बेकिंग सोडा को एक बेहतरीन गंध-शोषक माना जाता है और यह बदबू पैदा करने वाले कणों को सोख लेता है।
इस तरह करें इस्तेमाल: एक कपड़े की थैली में आधा कप बेकिंग सोडा भरकर हेलमेट में रख लें। ऐसा करने से बदबू की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है।
यह विडियो भी देखें
पसीने और बारिश के पानी से हेलमेट की पैडिंग में नमी जमने की वजह से बैक्टीरिया पनपते हैं और इससे बदबू आने लगती है। इसलिए, यह जरूरी है कि हेलमेट को अच्छी तरह से सुखाएं।
इस तरह करें इस्तेमाल: हेलमेट को आप खुली और हवादार जगह पर उल्टा रख लें ताकि नमी आसानी से सूख जाए। साथ ही, आप हेलमेट को धूप में रखकर भी सुखा सकती हैं। वहीं, आप फैन के सामने भी हेलमेट को सुखा सकती हैं।
इन आसान ट्रिक्स और टिप्स की मदद से आप हेलमेट से आने वाली बदबू की समस्या को कम कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन बाइक राइड ली है? बिना हेलमेट बैठना पड़ सकता है महंगा, जानिए नियम और जुर्माना
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।