herzindagi
How to Clean Expensive Wooden Almirah

लकड़ी की मंहगी अलमारी को रखना चाहते हैं नए जैसा? इन 5 घरेलू तरीकों से करें साफ...पैसों की भी होगी बचत

How to Clean Expensive Wooden Almirah: क्या आपकी लकड़ी की अलमारी भी बहुत गंदी नजर आने लगी है? इसे आपको बाहर से कारपेंटर बुलवाकर साफ करवाने या पॉलिश करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। घर पर आप 5 तरीकों से खुद ही लकड़ी की अलमारी को साफ कर सकते हैं। आइए जानें, लकड़ी की अलमारी को साफ करने के लिए क्या करें?
Editorial
Updated:- 2025-07-28, 17:58 IST

How to Clean Expensive Wood Furniture: घर की खूबसूरती बढ़ाने में लकड़ी के फर्नीचर अहम भूमिका निभाते हैं। लकड़ी का फर्नीचर देखने में काफी अच्छा और एस्थेटिक लगता है। हालांकि, इनकी देखरेख काफी मुश्किल होती है। अगर लकड़ी की चीजों को अच्छे से रखा जाए, तो ये सालों-साल नई जैसी बनी रहती है। ऐसे ही लकड़ी की अलमारी भी काफी शानदार लुक देती हैं। वक्त के साथ अलमारी में गंदगी जम जाती है। ऐसे में उसे साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। 

वक्त के साथ लकड़ी की अलमारी में धूल और दाग-धब्बे जमने लगते हैं। इसकी वजह से कुछ ही टाइम में अलमारी की चमक खो जाती है। ऐसे में उसकी चमक को बनाए रखने के लिए आप अलमारी को खुद से ही घर पर साफ कर सकते हैं। आज हम आपको 5 ऐसे आसान टिप्स बताएंगे, जिनसे आप लकड़ी की अलमारी को साफ कर सकते हैं। आइए जानें, लकड़ी की महंगी अलमारी को कैसे साफ करें?

यह भी देखें- Easy Tips: इन आसान तरीकों से करें लकड़ी की अलमारी को साफ, हमेशा दिखेगी नई

गरम पानी और लिक्विड डिटर्जेंट से करें साफ

अगर लकड़ी की अलमारी की पॉलिश पर काले-धब्बे नजर आ रहे हैं, तो उसे आप गरम पानी और लिक्विड डिटर्जेंट के घोल से साफ कर सकते हैं। इन दोनों को मिलाकर एक स्प्रे तैयार करें और इसे अलमारी पर छिड़कें। एक हल्के स्पंच की मदद से इसे रब करके साफ कर लें। इस तरीके से सारी गंदगी निकल जाएगी। 

नारियल के तेल से करें साफ 

Clean with coconut oil

अगर आपकी अलमारी की चमक कम होने लगी है, तो उसे आप साफ करके फिर से नए जैसा बना सकते हैं। इसके लिए विनेगर, पानी और नारियल का तेल मिक्स करें। इन्हें अलमारी पर स्प्रे करें। सूती कपड़े से हल्का रगड़कर साफ कर लें। इससे सारे दाग निकल जाएंगे। 

यह विडियो भी देखें

बेकिंग सोडा वाला हैक आएगा काम

इस ट्रिक के लिए एक कटोरी में पानी और बेकिंग सोडा को मिला लें। इसे एक स्पंच से अलमारी पर लगाएं और रगड़ें। इस ट्रिक से बिना ज्यादा मेहनत के ही लकड़ी की चीजें चमक सकती हैं। 

नींबू के रस से गंदगी होगी दूर

एक कटोरी में पानी, बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिक्स कर लें। इस घोल में एक सूती कपड़ा डालें और अलमारी पर रगड़ें। इससे भी सारे दाग और गंदगी निकल जाएगी। 

विनेगर से निकल जाएगा दाग

Vinegar will remove the stain

इस हैक के लिए एक स्प्रे बॉटल में पानी और विनेगर को मिक्स कर लें। इसे सीधे अपनी लकड़ी की अलमारी पर स्प्रे कर लें। अब एक कपड़े से अलमारी को साफ कर लें। इस तरह आपकी अलमारी नई सी चमकेगी। 

यह भी देखें- Old Almirah Makeover: अपनी पुरानी वुडन अलमारी को इन तरीकों से दे सकती हैं न्यू लुक, दिखेगी एकदम नई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।