विदेश जाने का सपना भला कौन नहीं देखता है। कभी विदेश में नौकरी तो कभी घूमने के लिए जाने के लिए हम सभी जिज्ञासु रहते हैं। यही नहीं कुछ पेरेंट्स सोचते हैं कि उनके बच्चे विदेश जाकर पढ़ाई करें।
लेकिन कई बार सब कुछ अपने पक्ष में होने पर भी विदेश जाने के योग नहीं बन पाते हैं। दरअसल इसके योग कुंडली में कुछ ग्रहों की स्थिति से होते हैं। अगर इन ग्रहों की दशा ठीक नहीं होती है तो आप चाहकर भी नौकरी या पढ़ाई के लिए विदेश नहीं जा पाएंगे।
कुंडली में ग्रहो की गलत स्थिति हमारे काम में अड़चनें पैदा करती है और कभी वीज़ा नहीं बन पाता है तो कभी कोई और कारण आगे आ जाता है जो आपको आगे बढ़ने से रोकता है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें कुंडली में कौन से ग्रह बना सकते हैं विदेश यात्रा के योग और इन्हें मजबूत करने के उपाय।
जन्म कुंडली का बारहवां भाव विदेश यात्रा से संबंध रखता है। विदेश यात्रा के लिए चंद्रमा को मुख्य रूप से जिम्मेदार माना जाता है। दशम भाव किसी व्यक्ति की आजीविका का पता चलता है। विदेश यात्रा के लिए या वहां नौकरी और पढ़ाई करने के लिए कुंडली में बारहवें भाव में चंद्रमा और दशम भाव में शनि की स्थिति का आंकलन किया जाता है।
ऐसा माना जाता है कि विदेश जाने के लिए सबसे ज़रूरी है विदेश यात्रा का योग। किसी भी व्यक्ति की कुंडली के छठे भाव में चंद्रमा हो तो भी विदेश यात्रा के योग बनते है।
इसे जरूर पढ़ें: अपनाएंगे यह वास्तु टिप्स, विदेश जाने का जल्द बनेगा योग
वैसे तो राहु को छाया ग्रह माना जाता है, लेकिन कुंडली के भाग्य स्थान पर बैठकर राहू भी विदेश यात्रा के योग बनाता है। जिस व्यक्ति की कुंडली में राहु की स्थिति मजबूत होती है उसे नौकरी में सफलता, पढ़ाई में सर्वोच्च स्थान और यहां तक कि विदेश यात्रा के योग बनते हैं। वहीं राहु की खराब स्थिति किसी की भी प्रगति में बाधा बन सकती है।
यह विडियो भी देखें
शुक्र ग्रह को किसी भी व्यक्ति के आरामदायक जीवन का कारक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जब यह ग्रह कुंडली में मजबूत होता है तब व्यक्ति के नौकरी में प्रमोशन के साथ अच्छे जीवन के योग बनते हैं। यही नहीं शुक्र की कमजोर स्थिति की वजह से विदेश जाने में समस्याएं तो होती ही हैं और अगर आप किसी काम की शुरुआत करते हैं तो उसमें भी सफलता नहीं मिलती है।
इसे जरूर पढ़ें: वैदिक ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह का महत्त्व, मानव जीवन पर इसका क्या प्रभाव होता है
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।