घर के कचरे से जुड़े पांच हैक्स जो बचा सकते हैं आपका समय और पैसे

घर से कचरे की बदबू कम करने के हैक्स क्या हो सकते हैं और किस तरह से आप अपना काम हल्का कर सकती हैं चलिए आपको बताते हैं। 

How to remove trash from home

एक आम भारतीय घर में कचरा फेंकने की ड्यूटी अधिकतर या तो घर की महिला की होती है या फिर घर के सबसे छोटे वाले बच्चे को ये दे दी जाती है। ये आमतौर पर बहुत ही बोरिंग काम होता है। घरों में जिस तरह का कचरा जमा हो जाता है उसे अगर एक दिन भी घर से बाहर ना निकाला जाए तो बदबूदार कचरे से घर भर जाता है। घर के कचरे का जिम्मेदार होना कोई आसान बात नहीं है। घर का कचरा आपको भी इतना ही परेशान करता है जितना मुझे तो चलिए आज आपको इससे जुड़े कुछ हैक्स बताते हैं।

अरे नहीं-नहीं नाक दबाकर बदबू वाला सीन ना याद करें। यहां हम सुविधाजनक हैक्स बताने जा रहे हैं जो आपका काम और समय दोनों ही बचाएंगे। ये हैक्स ना सिर्फ घर की बदबू को कम करेंगे बल्कि डस्टबिन साफ करने की परेशानी को भी कम कर देंगे।

1. गीला और सूखा कचरा अलग रखें

हां, मैं समझ गई ये कोई हैक नहीं है, लेकिन ये बहुत ही असरदार टिप है। कचरे वाला हमेशा गीला और सूखा कचरा अलग रखने को कहता है। ये सिर्फ उसके लिए फायदेमंद नहीं होता बल्कि आपके लिए भी होता है। दरअसल, ऐसा करने से घर में बदबू और गंदगी फैलने की गुंजाइश काफी कम हो जाती है। ये तरीका रिसाइकल करने के लिए भी अच्छा है।

the ways to remove trash from home

गीला और सूखा कचरा अगर एक साथ रखा जाए तो कई चीजें दूषित हो जाती हैं। ऐसे में डस्टबीन भी ज्यादा गंदी होती है। बेहतर होगा कि आप गीला कचरा काले गार्बेज बैग में और सूखा कचरा हरे गार्बेज बैग में रखें।

इसे जरूर पढ़ें- किचन में कचरा समझ कर न फेकें ये 5 चीज़ें, आ सकती हैं आपके बहुत काम

2. कम्पोस्ट का करें काम

घर पर कम्पोस्ट बनाना इतना भी मुश्किल नहीं है। आपको बस एक मिट्टी के बर्तन में थोड़ी गार्डन की मिट्टी डालनी है और उसमें ही आपको खाने-पीने का वेस्ट डालते रहें। ध्यान रखें कि इसमें पॉलीथीन या फिर कोई ऐसा कचरा ना डालें जिसे आप कम्पोस्ट ना कर पाएं। इसे थोड़े दिन ढक कर रख दें और बीच-बीच में इसमें मिट्टी डालते रहें। ऐसे में घर पर ही बहुत अच्छी खाद बन जाएगी। कचरा होगा भी कम और घर की बदबू भी कम होगी।

3. सिंगल यूज प्लास्टिक को करें रीयूज

सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे वॉटर बॉटल आदि बहुत ज्यादा खराब हो सकती हैं। इनका कचरा भी ज्यादा होता है और इन्हें दोबारा यूज करना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता। इन्हें आप गार्डन डेकोरेशन और DIY प्लांट हाइड्रेटर बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इनमें पानी भरकर ढक्कन में छेद करें और पौधे की मिट्टी में उल्टा गाड़ दें। जब भी मिट्टी सूखेगी तो पानी अपने आप उसमें जाता रहेगा।

trash and recycle

4. डस्टबिन के नीचे लगाएं टिशू

ये टिप बाथरूम डस्टबिन के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, आपके बाथरूम में डस्टबिन काफी ज्यादा गीली हो जाती होगी। ऐसा बाथरूम स्टीम और पानी की वजह से होता है। अगर आपने गार्बेज बैग रखा है तब भी डस्टबिन के गंदे होने की गुंजाइश ज्यादा होगी। ऐसे में डस्टबिन के नीचे के हिस्से में अंदर की ओर टिशू पेपर लगा दें। ऐसे में पानी अगर स्टीम की वजह से आ रहा है तो उसे भी टिशू सोख लेगा और डस्टबिन ज्यादा गंदी नहीं होगी।

वैसे आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप गार्बेज बैग्स जरूर इस्तेमाल करें क्योंकि ये डस्टबिन को साफ रखने और आसानी से कचरा फेंकने के लिए जरूरी होते हैं।

trash bags usage

इसे जरूर पढ़ें- घर का कचरा मैनेज करने के हैक्स

5. किटी लिटर से कम करें बदबू

अगर आपके घर बच्चे या फिर पेट्स हैं तो कचरे में जिस तरह की चीजें होंगी वो बदबूदार हो सकती हैं। ऐसे में आप बिल्ली के लिटर बॉक्स में इस्तेमाल होने वाली डस्ट या पेबल्स को इस्तेमाल करें। इससे कचरे की बदबू काफी आसानी से एब्जॉर्ब हो जाती है। जिस तरह से किटी लिटर बिल्ली की यूरिन और पॉटी की बदबू एब्जॉर्ब कर लेता है वैसे ही ये कचरे की बदबू को भी कम कर सकता है।

इसे अगर टिशू की जगह डस्टबिन के नीचे के हिस्से में डालें तो लिक्विड लीक होने की समस्या कम हो जाएगी।

क्या आप भी अपने घर के कचरे को करती हैं रीसाइकल? अगर हां तो अपना तरीका हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik/ Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP