घर का कचरा मैनेज करने के लिए अपनाएं ये हैक्स


Nikki Rai
03-11-2022, 17:15 IST
www.herzindagi.com

    आज के समय में कचरे का सही निपटारा करना ही सबसे बड़ा चैलेंज है। दिन पर दिन कचरे का स्तर बढ़ता जा रहा। इसे हम अपने स्तर पर भी कम कर सकते हैं। आइए जानें घर का कचरा मैनेज करने के हैक्स-

प्लास्टिक रिप्लेस करें

    कचरे को कम करने के लिए ऐसी चीजों का इस्तेमाल करें, जिन्हें बार-बार यूज किया जा सके। ऐसे में प्लास्टिक के थैलों की जगह जूट या कपड़े के थैलों का प्रयोग करें।

पैकेजिंग का यूज कम

    कोशिश करें बाजार से ऐसा ही सामान खरीदें, जिनमें पैकेजिंग का यूज कम हो। इससे आपके घर में कूड़े का ढेर नहीं लगेगा।

कंपोस्टिंग आजमाएं

    घर का ऐसा कचरा जिसे कंपोस्ट किया जा सकता है, उसे अलग से एक गड्ढा करके उसमें डालें। इससे कुछ वक्त बाद उस कचरे से बनी खाद को आप अपने पौधों में डाल सकते हैं।

रियूज करें

    जिन कपड़ों या सामान को आप फेंकने के बारे में सोच रहे हैं, उन्हें किसी और तरीके से दोबारा यूज करने के बारे में सोचे या किसी को दान में दें। आज के समय में कपड़ों से निकलने वाला कचरा दुनिया के लिए मुसीबत बन चुका है।

कागज का इस्तेमाल

    कम आज हमारे पास कई गैजेट्स हैं, जहां हम लिख सकते हैं। ऐसे में कागज के प्रयोग से जितना हो सके उतना बचें। इससे कचरा कम होगा और नेचर पर इसका प्रभाव भी कम पड़ेगा।

कूड़े को विभाजित करें

    सरकार लगातार लोगों को जागरूक कर रही है कि कचरे को दो हिस्सों में बांटे। इस तरीके से कचरे का निपटारा करना आसान हो जाता है। ऐसे में कचरे को नष्ट होने वाली और ना नष्ट होने वाली कैटेगरी में बाटें।

पेपर की जगह ई-पेपर

    रोजाना घर में पेपर मगांना भी कचरे को बढ़ाने का काम है। ऐसे में डिजिटल जमाने के साथ अपनी इस आदत को बदलें और पेपर की जगह ई-पेपर खरीदें और पढ़ें।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com