गार्डन में सिरके का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप अपने प्लांट व गार्डन की बेहतर केयर करने के लिए सिरके का इस्तेमाल करने पर विचार कर रही हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

HOW TO  use white vinegar in garden

गार्डन की केयर करने और प्लांट की बेहतर ग्रोथ के लिए हम सभी कई तरीके अपनाते हैं। पौधों को सिर्फ खाद और पानी देना ही काफी नहीं होता है। प्लांट से जुड़ी ऐसी कई समस्याएं होती हैं, जिन्हें दूर करने के लिए कुछ अतिरिक्त तरीके अपनाने होते हैं। अधिकतर लोग अपने गार्डन एरिया में सिरका यानी विनेगर का इस्तेमाल करते हैं।

कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि विनेगर गार्डन के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है, जबकि कुछ लोग इसके बिल्कुल विपरीत है। हालांकि, सिरके का बगीचे पर पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह का इफेक्ट हो सकता है। यह मुख्य रूप से इस बात पर निर्भर करता है कि इसका उपयोग कैसे किया जाता है। अगर आप सिरके को गार्डन में इस्तेमाल करने का मन बना रहे हैं तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए, जिससे प्लांट को कोई नुकसान ना हो। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं-

जरूर करें डायलूट

Is vinegar safe for soil

अगर आप अपने गार्डन एरिया में विनेगर का इस्तेमाल कर रही हैं तो आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि इसे हमेशा डायलूट करके ही छिड़काव किया जाएगा। चूंकि सिरका एसिडिक होता है, इसलिए अगर आप इसे सीधे गार्डन में इस्तेमाल करते हैं तो इससे प्लांट (पौधे को हरा-भरा करने के टिप्स) को बहुत अधिक नुकसान हो सकता है। कोशिश करें कि आप इसमें बराबर मात्रा में पानी मिलाएं और फिर उसके बाद ही इसे इस्तेमाल करें।

हर प्लांट पर ना करें स्प्रे

अक्सर हम अपने प्लांट्स पर विनेगर के पानी का छिड़काव करते हैं। लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए कि सिरके का इस्तेमाल हर प्लांट के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसे कई पौधे होते हैं, जो दूसरों की तुलना में अधिक एसिड सेंसेटिव हो जाते हैं। ऐसे में अगर उन पर विनेगर स्प्रे किया जाए तो इससे उन्हें नुकसान हो सकता है। उदाहरण के तौर पर, रोडोडेंड्रोन और अजेलिया जैसे प्लांट्स के पास सिरके का उपयोग करने से बचें।

पीएच लेवल करें चेक

अगर आप अपने गार्डन में विनेगर को इस्तेमाल करना चाहती हैं तो पहले आपको एक बार मिट्टी का पीएच लेवल जरूर चेक कर लेना चाहिए। ध्यान रखें कि विनेगर एसिडिक होता है और अगर मिट्टी का पीएच लेवल कम है तो इससे उन्हें नुकसान हो सकता है। इतना ही नहीं, अगर आप लगातार विनेगर का इस्तेमाल गार्डन में करते आ रहे हैं तो इससे भी समय के साथ मिट्टी का पीएच कम हो सकता है। इसलिए, आपको अपनी मिट्टी के पीएच लेवल पर नजर रखने की जरूरत है। (इन टिप्स से शुरू करें होम गार्डनिंग)

यह भी पढ़ें-दिवाली के बाद फर्श और दीवार पर लगे तेल के निशान हटाने के लिए अपनाएं ये आसान हैक्स

समय का भी रखें ध्यान

Will diluted vinegar kill plants in the garden

आप विनेगर का इस्तेमाल किस समय कर रही हैं, इसका भी गहरा प्रभाव पड़ता है। मसलन, आपको ऐसे दिन विनेगर स्प्रे करना चाहिए, जब धूप का मौसम हो और हवा बिल्कुल ना हो। अगर आप बारिश के दिनों में इसका इस्तेमाल करते हैं तो इसे अप्लाई करने के तुरंत बाद बारिश होने से सिरका धुल सकता है। जिससे यह उतना अधिक इफेक्टिव नहीं होगा। इतना ही नहीं, सिरके का इस्तेमाल करते समय अपनी स्किन और आंखों की जलन को रोकने के लिए आप ग्लव्स और गॉगल्स पहनना ना भूलें।

यह भी पढ़ें-Reuse Idea: पुराने नारियल तेल के बॉटल को बेकार समझकर फेंकने के बजाए इस तरह से करें Reuse

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP