अगर आपको गार्डनिंग का शौक है तो यकीनन आपको अपने प्लांट्स से भी उतना ही प्यार होगा। एक हेल्दी प्लांट या गार्डन के लिए सिर्फ खाद, पानी या धूप की ही आवश्यकता नहीं होती है। बल्कि आपको अपने प्लांट को तरह-तरह की बीमारियों व कीटों से भी बचाना होता है। जिसके लिए एक गार्डनर कीटनाशक का इस्तेमाल करता है।
इसे भी पढ़ें: Gardening Tips: इन 10 ट्रिक्स से घर के पौधों को कीड़े लगने से बचाएं और गार्डन को बनाएं हरा-भरा
आजकल मार्केट में आर्गेनिक और केमिकल बेस्ड कीटनाशक दोनों ही मिलते हैं। यह कीटों को भले ही गार्डन एरिया से दूर रखते हैं। लेकिन कुछ हद तक इनका नेगेटिव असर प्लांट पर भी पड़ता है। इसलिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि गार्डन एरिया में कीटनाशक का इस्तेमाल करते समय अतिरिक्त सावधानी बरती जाए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका ध्यान आपको कीटनाशक का इस्तेमाल करते हुए ध्यान में रखना चाहिए-
जरूर पढ़ें लेबल
जब भी आप कीटनाशक का इस्तेमाल गार्डन एरिया में करें, तो यह बेहद जरूरी है कि पहले आप लेबल को ध्यान से पढ़ें। लेबल पढ़ने से आपको यह पता चल जाएगा कि आपको इसे कितनी बार और कितनी मात्रा में इस्तेमाल करना है। इतना ही नहीं, उसे मिक्स करने का सही तरीका क्या होगा। जब आप लेबल को पढ़ते हैं तो आप कीटनाशक का सही तरह से इस्तेमाल करते हैं, जिससे प्लांट को कोई नुकसान नहीं होता है।
सही समय पर करें इस्तेमाल
कीटनाशक को सही समय पर लगाना भी बेहद जरूरी होता है। आप हमेशा उसे तब इस्तेमाल करें, जिस दिन तेज हवाएं न चल रही हों। बरसात के दिनों में कीटनाशक का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि यह बहुत जल्दी धुल सकता है। जिससे प्लांट को कोई फायदा नहीं मिल पाएगा। इसके अलावा, आप यह भी ध्यान रखें कि कीटनाशक का इस्तेमाल सुबह जल्दी या शाम के समय इस्तेमाल करें, क्योंकि इस दौरान तापमान हल्का होता है। जिससे वाष्पीकरण का जोखिम काफी कम हो जाता है।
इसे भी पढ़ें: पौधों में लगने वाले कीड़ों को हटाने के लिए महंगे पेस्टिसाइड से अच्छा है बेकिंग सोडा, जानें कैसे
खुद को करें प्रोटेक्ट
जब भी आप अपने गार्डन एरिया में कीटनाशक का इस्तेमाल करते हैं तो आपको खुद की प्रोटेक्शन का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए। हमेशा आप कीटनाशक का इस्तेमाल करते समय लॉन्ग स्लीव्स व फुल पैंट्स पनें। इसके अलावा, ग्लव्स व गॉगल्स का इस्तेमाल भी जरूर करें।
सही तरह से करें मिक्स
कीटनाशक को सही तरह से इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है। इसे जब भी मिक्स करें तो किसी हवादार एरिया में ही मिलाएं। साथ ही, हमेशा उसे मापने वाले उपकरण का इस्तेमाल करते हुए मिक्स करें, ताकि किसी तरह की गड़बड़ ना हो। साथ ही साथ, यह भी ध्यान रखें कि आप जब भी कीटनाशक को मिक्स करें तो उस दौरान खुद को अच्छी तरह से कवर करें। आप कीटनाशकों को उनके ओरिजिनल कंटेनरों में ठंडी और सूखी जगह पर रखें। ध्यान रखें कि आप उन्हें बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें।
जरूर करें क्लीनिंग
उपयोग के तुरंत बाद और उपयोग से पहले कंटेनर और स्प्रेयर को साफ पानी से धोना चाहिए। कई बार कुछ कीटनाशकों का मिश्रण बहुत खतरनाक होता है। जिससे आपको नुकसान हो सकता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों