जब भी हम अपने घर को डेकोरेट करते हैं तो दीवारों पर खासा ध्यान दिया जाता है। अक्सर दीवारों को सजाने के लिए हम कलर सलेक्शन बेहद ही सोच-समझकर करते हैं। लेकिन सिर्फ वॉल कलर का ख्याल रखना ही काफी नहीं है। बल्कि अपने घर को स्टेटमेंट लुक देने के लिए आप वॉल आर्ट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
आजकल मार्केट में कई अलग-अलग साइज, पैटर्न व डिजाइन के वॉल आर्ट अवेलेबल हैं। ऐसे में समझ ही नहीं आता है कि घर में किस तरह के वॉल आर्ट का इस्तेमाल किया जाए। हालांकि, अगर आप कुछ छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करते हैं तो आपके लिए सही वॉल आर्ट को चुनना काफी आसान हो जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके घर के अनुसार सही वॉल आर्ट चुनने में आपकी मदद करेंगे-
वॉल आर्ट सिर्फ लिविंग एरिया में ही नहीं, बल्कि घर के किसी कोने में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए, जब भी आप अपने घर के लिए वॉल आर्ट सलेक्ट करें तो यह जरूर देखें कि आप इसे कहां पर इस्तेमाल करने वाले हैं। मसलन, अगर आप बेडरूम में वॉलआर्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो एक रिलैक्सिंग पीस को चुनें। वहीं लिविंग एरिया के लिए वाइब्रेंट और एनर्जेटिक आर्ट चुनने पर विचार करें।
इसे भी पढ़ेंः Wall Art डेकोर करते वक्त न करें ये गलतियां
वॉल आर्ट का साइज बहुत अधिक महत्व रखता है। आप अपने घर की दीवार के साइज को ध्यान में रखते हुए ही वॉल आर्ट को चुनें। अगर कमरा छोटा है तो ऐसे में बहुत बड़े साइज वॉल आर्ट का इस्तेमाल करने से कमरा अजीब लग सकता है। ध्यान दें कि बिग साइज वॉल आर्ट एक बोल्ड स्टेटमेंट देता है, जबकि छोटे पीस के कई वॉल आर्ट को एक साथ लगाकर आप गैलरी वॉल तैयार कर सकते हैं।
जब भी आप अपने घर के लिए वॉल आर्ट सलेक्ट करते हैं तो आपको आर्ट स्टाइल का ख्याल रखना चाहिए। वॉल आर्ट आपके पर्सनल स्टाइल व होम इंटीरियर के अनुसार होना चाहिए। मसलन, आपने घर को मॉडर्न, ट्रेडिशनल या कंटेपरेरी स्टाइल में डेकोरेट किया है तो आप उसके अनुसार ही वॉल आर्ट को सलेक्ट करें। अगर वॉल आर्ट आपके इंटीरियर के अनुसार नहीं होता है तो इससे आपका घर थोड़ा अजीब लगता है।
यह विडियो भी देखें
आपको अपने घर के लिए ऐसा वॉल आर्ट चुनना चाहिए, जो आपके घर के कलर पैलेट को कॉम्पलीमेंट करता हो। आप वॉल आर्ट के लिए कंट्रास्टिंग कलर चुन सकते हैं, लेकिन वह आपके होम डेकोर कलर को कॉम्पलीमेंट करना चाहिए। आप हमेशा पहले कमरे के मेन कलर और उसकी टोन पर ध्यान दें और उसके अनुसार ही वॉल आर्ट चुनें।
जब भी आप अपने घर को डेकोरेट करने के लिए वॉल आर्ट का चयन करें तो क्वालिटी के साथ किसी तरह का समझौता ना करें। अगर अच्छी क्वालिटी के वॉल आर्ट में आप इनवेस्ट नहीं करते हैं और आर्ट को सही तरह से फ्रेम नहीं किया जाता है तो इससे वह दीवार पर देखने में अजीब लगता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
इसे भी पढ़ेंः Wall Decoration Ideas: दीवारों की गिरती पपड़ी पर लगाएं ये चीजें, घर लगेगा बेहद खूबसूरत
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।