इलेक्ट्रिक केतली पर लगे पानी के निशान को इन हैक्स से करें दूर

इस आर्टिकल में आपको इलेक्ट्रिक केतली पर लगे पानी के जिद्दी दागों को हटाने के कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय बताए गए हैं।

kitchen tips & tricks

इलेक्ट्रिक केतली के ऊपर पड़ने वाले पानी के छींटे अक्सर उस पर निशान बना देते हैं, जो कि देखने में काफी अजीब सी लगती है। ऐसे में इसे साफ करना जरूरी होता है। अगर आप ऐसे ही उसे रख देंगे तो यह दाग धीरे-धीरे और भी ज्यादा जिद्दी बना देते हैं, जिसे छुड़ाना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आप अपनी इलेक्ट्रिक केतली को चमचमाते हुए देखना चाहती हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को आजमा सकती हैं।

इलेक्ट्रिक केतली को साफ करने के आसान से टिप्स

cleaning hacks for electric kettle

नींबू का रस है बेहतर उपाय

इलेक्ट्रिक केतली के बाहरी हिस्से पर लगे पानी के दाग को हटाने के लिए आप नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक आधा नींबू का रस लें और उसे एक कप गर्म पानी में मिला दें। इस मिश्रण को केतली पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ने के बाद इसे पानी से अच्छी तरह धो लें। आप देखेंगे कि इस पर लगे सारे दाग बिल्कुल गायब हैं।

बेकिंग सोडा से हटाएं केतली पर लगे पानी के दाग

बेकिंग सोडा बर्तनों पर लगे दागों को हटाने में मदद करता है। ऐसे में आप इलेक्ट्रिक केतली पर लगे पानी के दाग को छुड़ाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को दागों पर लगाएं और कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें। फिर, पेस्ट को एक स्पंज या ब्रश से रगड़कर पानी से धो लें।

सफेद सिरका से साफ करें केतली के ऊपर लगे दाग

अगर आपके पास नींबू या बेकिंग सोडा दोनों ही नहीं है, तो आप इसकी जगह सफेद सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक प्राकृतिक एसिड के तौर पर काम करता है, जो दाग-धब्बों को मिटाने में मदद करता है। इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। एक बराबर मात्रा में पानी और सफेद सिरका का मिश्रण बना लें। इस मिश्रण को केतली के बाहरी हिस्से पर ब्रश की मदद से लगाएं और इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर, केतली को हल्का रगड़ने के बाद साफ पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें-खत्म हो जाए सफेद सिरका तो इन चीजों का करें इस्तेमाल

केतली साफ करने में नमक भी आएगा काम

how to clean electric kettle with salt

नमक भी दागों को हटाने में मदद करता है। अगर आपकी इलेक्ट्रिक केतली के बाहरी हिस्से पर पानी की छींटों से दाग लग गए हैं, तो इसे हटाने के लिए आप नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको गीले कपड़े पर थोड़ा सा नमक छिड़कना है। फिर, दागों के पास इसे लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें। इसके बाद साफ पानी से धो लें। यह बिल्कुल पहले की तरह चमकने लगेगा।

इसे भी पढ़ें-कहीं आप नमक का इस्तेमाल गलत तरीके से तो नहीं कर रही हैं?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP