आज के समय में अधिकतर महिलाएं अपने घर में एक पालतू जानवर रखना पसंद करती हैं। वैसे भी कहा जाता है कि घर में पालतू जानवर को रखने के कई लाभ मिलते हैं। उनके साथ रहते हुए आप खुद को कभी अकेला महसूस नहीं करतीं, क्योंकि आपको उनके रूप में एक अच्छा व सच्चा दोस्त मिलता है, जो बिना किसी कंप्लेंट या डिमांड के आपके पास पूरी वफादारी निभाता है। इनके साथ खेलने में भी बहुत मजा आता है। पालतू के साथ अगर थोड़ा वक्त बिताया जाए तो यकीनन सारा स्ट्रेस ही दूर हो जाता है।
अगर आपके घर में भी पालतू है तो आप भी उसके साथ जरूर खेलती होंगी। लेकिन उन्हें गोद में उठाकर किचन से लेकर बालकनी तक ले जाने में या फिर उनके साथ मस्ती करने में उनके बाल आपके कपड़ों पर चिपक जाते हैं। अमूमन जानवरों के बाल काफी तेजी से झड़ते हैं, लेकिन अगर वह कपड़ों पर लग जाए तो उन्हें निकाल पाना मुश्किल होता है। सिर्फ मशीन वॉश से भी बाल पूरी तरह नहीं निकल पाते और आपका पूरा आउटफिट ही खराब हो जाता है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको ऐसे कुछ तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने कपड़ों से पालतू जानवर के बालों को आसानी से हटा सकती हैं-
इसे भी पढ़ें:ट्रिप में pet को ले जाना हो साथ तो रखें इन बातों का खास ख्याल
लिंट रोलर
अगर आप बेहद आसानी से और बिना किसी झंझट के कपड़ों में से पालतू के बाल को हटाना चाहती हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका है लिंट रोलर। लिंट रोलर के इस्तेमाल से कुछ ही सेंकड में आपके कपड़े पहले जैसे हो जाते हैं और इसे अप्लाई करने में आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती। यह लिंट रोलर लगभग हर पेट स्टोर्स पर उपलब्ध होते हैं। इसलिए अगर आपके घर में कोई पालतू है तो एक अच्छी क्वालिटी का लिंट रोलर खरीदना वास्तव में अच्छा आईडिया है।कैट को पालने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें
रबर के ग्लव्स
आपको शायद पता ना हो, लेकिन रबर के ग्लव्स भी कपड़ों से पालतू के बाल हटाने में मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए आप पहले रबर के दस्ताने गीले करें और उसमें से अतिरिक्त पानी निचोड़ लें। इसके बाद आप downward patting motion में pet hair को हटाना शुरू करें। जैसे-जैसे बाल हटने लगते हैं, आप दस्ताने को पानी से भरे कटोरे में डुबोएं और कपड़ों से बालों को हटाएं।इन रेस्त्रां में आप अपने साथ ले जा सकती हैं अपना Pet
विनेगर का सहारा
अगर आप वॉशिंग मशीन की मदद से कपड़ों से pet hair को हटाना चाहती हैं तो वॉशिंग साइकल में आधा कप विनेगर डालें। यह पालतू के बालों और अन्य लिंट को कपड़ों से चिपके रहने से रोकता है। साथ ही कपड़ों से बाल को रिलीज करने में भी मदद करता है। हालांकि, मशीन में ऐसे कपड़े धोते समय आप इस बात का ख्याल रखें कि मशीन के अंदर बहुत अधिक कपड़े ना हों। इससे कपड़े मशीन में अच्छी तरह घूमते हैं और बाल भी आसानी से हटते हैं। आखिरी में आप लिक्विड फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करें। इससे भी बालों को बाहर निकालने में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें:ठंड में अपने pet का इस तरह रखें ख्याल, नहीं पड़ेगा बीमार
टेप आएगी काम
कपड़ों से बालों को हटाने के लिए आप टेप की भी मदद ले सकती हैं। इसके लिए आप पहले अपने कपड़े के उपर टेप को लगाएं और अब आप कपड़ों के उपर इसे रब करें और फिर उसे हटाएं। इससे कपड़ों के उपर हेयर आसानी से हट जाएंगे।
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों