herzindagi
image

Karwa Chauth 2024 Decoration: करवा चौथ पर पुरानी चूड़ियों से तोरण बनाकर ऐसे डेकोरेट करें अपना घर, कहां से खरीदा पूछने पर मजबूर हो जाएंगी सहेलियां

DIY Home Decoration: अगर आप अपनी पुरानी चूड़ियों को फेंक देती हैं, तो अब आप वो भी नहीं करेंगी, क्योंकि आज हम आपको चूड़ियों की मदद से करवा चौथ पर दरवाजे के लिए तोरण बनाने के तरीके बताने वाले हैं। तो चलिए देखते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-08, 20:45 IST

How To Make Toran From Old Bangles: त्योहारों का सीजन चल रहा है। इस बीच लोग पुराने सामानों को निकाल कर घर को सजाने की हर तरकीबें अपनाते हैं। ऐसे में अगर आप करवा चौथ पर घर डेकोरेट करने के टिप्स ढूंढ रही हैं और कुछ पुराने चीजों की मदद से ही घर को सजाना चाहती हैं, तो आप चूड़ियों की मदद ले सकती हैं। घर पर पड़ी बेकार चूड़ियों से डीआईवाई तोरण बना सकती हैं। यह दरवाजे की डेकोरेशन के लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। ये तरीका न केवल आपके पैसे की बचत करता है, बल्कि हाथ से बनी चीजें देखने में भी बेहद स्‍पेशल लगती हैं। अगर आपके पास पुरानी चूड़ियां हैं, जिन्हें आप पहनना बंद कर चुकी हैं, तो इन्हें फेंकने की जगह आप इसकी मदद से तरह-तरह के सुंदर तोरण बना सकती हैं। यह न सिर्फ आपके घर को खूबसूरत लुक देगा, बल्कि यह आपके घर की सजावट को भी स्‍पेशल बना सकते हैं। आपकी सहेलियां भी खूब तारीफ करेंगी। तो आइए इस बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।

पुरानी चूड़ियों से सिंपल तोरण

toran designs

करवा चौथ पर अगर आप अपने घर को सजा रही हैं, तो दरवाजे के लिए तोरण आप पुरानी चूड़ियों से खुद भी बना सकती हैं। डिआईवाई तरीके से आप चाहें तो बहुत ही सिंपल और यूनिक तोरण बना सकती हैं। अगर आपके पास समय कम है और उतने सामान भी नहीं है तो सिर्फ ऊन, मोती और चूड़ियों से ही घर के लिए तोरण बना सकती हैं। आप इस तोरण को किचन के दरवाजे पर भी लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-  पहली बार करवा चौथ पार्टी के लिए इस तरह सजाएं घर, देखती रह जाएंगी सहेलियां

चूड़ियों से ऐसे बनाएं हेवी तोरण

toran designs with bangles

अगर आपके पास ढेर सारी ऊन, गोल्डन मोतियां और छोटी-बड़ी चूड़ियां हैं, तो आप घर पर ही इनकी मदद से तोरण बना सकती हैं। इसके लिए आपको चूड़ियों में ऊन लपेट लेना है। फिर एक स्टिक से थोड़े-थोड़े गैप पर चूड़ियों थागे की मदद से बांध लेना है। इसके बाद, इस पर आर्टिफिशियल फ्लावर को चिपका दें। वहीं, नीचे की ओर लटकता हुआ गोल्डन मोतियों की माला लगा दें। इसमें आपको थोड़ी मेहनत तो करनी पड़ सकती है, पर यकीन मानिए यह तोरण बनने के बाद बेहद शानदार लगेगा। इसे आप पूजा घर या किसी भी कमरे के दरवाजे पर लगा सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-  करवा चौथ पर फूलों से इस तरह सजाएं अपनी छोटी सी बालकनी, पिया भी हो जाएंगे खुश

चूड़ियों से बनाएं आसान तोरण

Easy toran designs from bangles

करवा तौथ पर घर को सजाने के लिए अगर आप चूड़ियों से तोरण बना रही हैं, तो इसके लिए सबसे पहले ढेर सारी चूड़ियों को लेकर उसमें ऊन लपेट दें। उधर की ऊन की मदद से टसल बना लें। दो-तीन तैयार की हुई चूड़ियों को एक साथ लंबाई में बांध दें। इसी तरह 4-5 पेयर बना लें और नीचे की ओर टसल लगा दें। इन सभी तैयार आइटम को फिर दरवाजे की चौड़ाई के लेंथ में एक मजबूत धागे से बांध दें। आप इस तोरण को फिर किसी भी कमरे में लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-  Karwa Chauth पर पत्नी को तोहफे में दे सकते हैं ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स, खुश हो जाएंगी आपकी बीवी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।