herzindagi
image

नवरात्रि में महंगी डेकोरेशन नहीं, पानी की बोतल के ढक्कनों से सजा सकती हैं घर के मंदिर की दीवारें

क्या इस नवरात्रि अपने घर के मंदिर को सजाने के लिए कुछ यूनिक आइडियाज खोज रही हैं? तो इस बार पानी की बोतल के ढक्कन से अलग-अलग चीजें बनाएं और अपने घर के मंदिर की रौनक में चार-चांद लगाएं।
Editorial
Updated:- 2024-10-01, 19:56 IST

त्योहारों की असली रौनक घर और मंदिर की साज-सजावट से आती है। साज-सजावट के लिए ऐसे तो बाजार में तरह-तरह की चीजें मिलती हैं। लेकिन अगर आप इस नवरात्रि बिना ज्यादा खर्च किए घर और मंदिर की सजावट करना चाहती हैं तो पानी की बोतल के ढक्कनों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

जी हां, पानी के बोतल के ढक्कनों से तरह-तरह की डेकोरेशन का सामान बनाया जा सकता है। अगर आपके घर में खूब सारे पानी की बोतल के ढक्कन इकट्ठा हो गए हैं तो उन्हें बेकार समझकर फेंकने की गलती ना करें। प्लास्टिक की बोतल के ढक्कनों से आप अपने घर के मंदिर की दीवारों को सजाने के लिए कई चीजें बना सकती हैं।

पानी की बोतल के ढक्कनों से सजाएं घर के मंदिर की दीवारें

पानी की प्लास्टिक की बोतल के ढक्कनों से कई तरह की चीजें बनाई जा सकती हैं, इसके लिए आपको बस क्रिएटिविटी के साथ काम करना होगा। आइए, यहां जानते हैं कि पानी की बोतल के ढक्कनों से क्या-क्या बनाया जा सकता है।

पर्दे बनाएं 

easy home decor with water bottle caps

जी हां, यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन आप पानी की बोतल के ढक्कनों से पर्दे भी बना सकती हैं। पर्दे बनाने के लिए आपको ढेर सारे रंग-बिरंगे ढक्कनों की जरूरत होगी। अब हर ढक्कन में किसी पैनी चीज का इस्तेमाल करके दो छेद करें, जिनमें धागा पिरोया जा सके। क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करके आप अलग-अलग रंग के ढक्कनों से पर्दा तैयार कर सकती हैं, यह देखने में खूबसूरत और घर के मंदिर की रौनक बढ़ाने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि पर मुख्य द्वार से लेकर माता के मंदिर तक को सजाने में मदद कर सकते हैं ये लेटेस्ट तोरण डिजाइन

झूमर बनाएं 

प्लास्टिक की बोतल के ढक्कनों से अलग-अलग शेप और स्टाइल के झूमर बनाए जा सकते हैं। इसके लिए आप प्लास्टिक के ढक्कनों को सिलेंडर की शेप में पास-पास चिपकाते जाना है। अपनी पसंद और मंदिर की दीवार की लंबाई को ध्यान में रखकर आप इसका साइज बढ़ा सकती हैं। झूमर बनाने के बाद ऊपर की तरफ के ढक्कन में बीच में छेद कर लें और उसमें रिबन या रस्सी डाल दें। अब प्लास्टिक के ढक्कनों से बने इस होममेड झूमर को आप घर के मंदिर में टांग सकती हैं।

वॉल हैंगिंग 

decorate home tips in navratri

पानी की बोतल के ढक्कनों से आप वॉल हैंगिंग भी बना सकती हैं। इसके लिए आपको दो डंडे, एक कपड़ा और एक रस्सी की जरूरत होगी। वॉल हैंगिंग बनाने के लिए सबसे पहले कपड़े लें और उसके दोनों तरफ डंडे लगा दें। अब आपकी क्रिएटिविटी की बारी है, आप वॉल हैंगिंग पर किसी भी तरह का डिजाइन बना सकती हैं। इसके लिए प्लास्टिक के ढक्कनों पर ग्लू लगाएं और अपनी मनपसंद शेप में चिपकाती जाएं। डिजाइन तैयार होने के बाद रस्सी की मदद से वॉल हैंगिंग को दीवार पर टांगा जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: घर की प्लेन दीवारों को इन आसान तरीके से दें नया लुक

दीवार पर डिजाइन बनाएं

नवरात्रि में घर के मंदिर की दीवारों को सजाने के लिए भी पानी की बोतल के ढक्कन आपके काम आ सकते हैं। मंदिर की दीवार पर आप दीया का डिजाइन बना सकती हैं, इसके लिए आपको दीवार पर ग्लू की मदद से ढक्कन शेप में चिपकाने होंगे। चिपकाने का काम खत्म करने के बाद आप ढक्कनों को एक्रेलिक कलर की मदद से पेंट कर सकती हैं। यह देखने में खूबसूरत और काफी यूनिक लगेगा।

लाइट्स डेकोरेशन

सिंपल पीले रंग की लाइट को आप पानी की बोतल के ढक्कनों की मदद से रंग-बिरंगा बना सकती हैं। इसके लिए आपको लाइट की लड़ी लेनी होगी और हर बल्ब पर ग्लू की मदद से रंग-बिरंगे प्लास्टिक की बोतल के ढक्कनों को लगाना होगा। सभी लाइट्स पर ढक्कन लगाकर आप इसे घर के मंदिर में लगा सकती हैं। यह नवरात्रि के मौके पर मंदिर की खूबसूरती और रौनक बढ़ाने में मदद करेगी।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। 

Image Credit: AI

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।