herzindagi
friendship band for girls

Friendship Day के मौके पर दोस्तों को अपने हाथों से बनाकर दें फ्रेंडशिप बैंड, स्पेशल होने का कराएगा अहसास

Friendship Day पर अगर आप भी इस बार अपने दोस्तों को खुद बनाकर फ्रेंडशिप बैंड देना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आप इसे बनाने का तरीका देख सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-08-02, 19:59 IST

फ्रेंडशिप डे ऐसे ही दोस्तों को समर्पित खास दिन है। यह अगस्त के पहले रविवार को भारत में हर साल मनाया जाता है। इस मौके पर दोस्त एक-दूसरे गिफ्ट्स देते हैं और पार्टियां करते है। यही नहीं फ्रेंडशिप के दिन पर दोस्त आपस में एक-दूसरे के हाथों पर फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं। यह दोस्ती में प्यार व्यक्त करने का एक तरीका होता है। वैसे तो फ्रेंडशिप बैंड आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं भी मिल जाएगा, लेकिन अगर आप इसे खुद से बनाकर अपने दोस्त को देते हैं, तो यह उन्हें भी बेहद अच्छा लगेगा। इससे आपके दोस्त को स्पेशल फील होने का अहसास हो सकता है। तो चलिए हम आपको यहां कुछ स्टेप्स बताते हैं, जिनका पालन करके आप अपने हाथों से फ्रेंडशिप बैंड बना सकते हैं।

घर पर फ्रेंडशिप बैंड कैसे बनाएं?

friendship band for bestie

आवश्यक सामग्री

  • रंगीन धागे या रिबन
  • सुई
  • सीजर
  • ग्लू
  • मोती

इसे भी पढ़ें- दोस्तों को स्पेशल फील कराने के लिए अपने हाथों से बनाकर दें ये कस्टमाइज गिफ्ट्स

फ्रेंडशिप बैंड बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

diy Friendship band

  • रंगीन धागे लें और उसे सबसे पहले कलाई के माप का अंदाजा लेते हुए काट लें। ध्यान रहे जरूरत से बड़ा साइज ही काटें, ताकि बनाने में दिक्कत न हो।
  • अब इसे सुई में डालकर इसे तैयार कर लें।
  • अब रंग बिरंगी मोतियों को लेकर सुई के नोक पर रखें और नीचे कर लें। 
  • इस तरह आप बड़ी-छोटी मनपसंद मोतियों को उस धागे में डाल दें। 
  • जब मोतियों से पूरा धागा भर जाए, तो सुई को धागे से अलग कर दें। 
  • इसके बाद, धागे के दोनों सिरे को आपस में जोड़कर गांठ बांध दें।  
  • आप चाहें, तो दूसरा एक छोटा सा धागा लेकर भी धागे के सिरे पर बांध सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- फ्रेंडशिप डे के मौके पर दोस्तों को तोहफे में दिए जा सकती हैं ये चीजें

धागे से बना सकते हैं फ्रेंडशिप बैंड

DIY Friendship band at home

घर पर रखे सूती या सिल्क के कलरफुल धागों की मदद से भी आसानी से फ्रेंडशिप बैंड बना सकते हैं। इसके लिए आपको तीन अलग-अलग रंग के धागों को लेना है। इसके लिए आप कंट्रास्ट कलर का चुनाव कर सकते हैं। अब, तीनों धागे को बड़े साइज में काटकर अलग कर लें। इसके बाद तीनों के एक-एक सिरे को आपस में बांध दें। अब, इन्हें आप चोटी की तरह गूंथ सकते हैं। फ्रेंड के लिए ये खूबसूरत फ्रेंडशिप बैंड मिनटों में तैयार हो जाएगा। आप चाहें तो इसे अधिक आकर्षक बनाने के लिए इसके ऊपर से मनपसंद बीट्स या मोती भी चिपका सकते हैं। यह फ्रेंडशिप डे पर दोस्त की कलाई पर बांधने के लिए बेस्ट हो सकता है।

यह विडियो भी देखें

More For You

इसे भी पढ़ें- पनी दोस्ती की नीव को करें और भी स्ट्रांग अपने दोस्त को ये गिफ्ट्स देकर

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindag

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।