Friendship day history: जीवन में परिवार और पार्टनर के बाद अगर किसी रिश्ते का महत्वपूर्ण स्थान है तो वह है एक दोस्त का। असल में, दोस्त हमारे सुख-दुख के सच्चे साथी होते हैं। यह खून का रिश्ता न होने के बावजूद इसमें बॉन्डिंग इतनी स्ट्रांग होती है कि लोगों का दिल से जुड़ाव हो जाता है। दोस्ती के बंधन को हमेशा बरकरार रखने और उसका जश्न मनाने के लिए फ्रेंडशिप डे हर साल बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।
यह खास दिन इस साल 3 अगस्त को मनाया जाएगा। आपको बता दें, भारत में इसे पारंपरिक रूप से अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। इसलिए हर साल इसकी तारीख बदलती है। इन सब के अलावा आइए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर क्यों हर साल अगस्त के पहले रविवार को ही फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करने के लिए चुना गया और इसकी शुरुआत कब से हुई।
फ्रेंडशिप डे नेशनल और इंटरनेशल दो तरह के मनाया जाता है। इसे अलग-अलग देशों में अलग-अलग दिन को मनाया जाता है। भारत में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है, जो कि इस साल 3 अगस्त 2025 को है। जानकारी के लिए आपको बता दें, भारत की तरह ही मलेशिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश जैसे देशों में भी फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को ही धूमधाम से मनाया जाता है।
फ्रेंडशिप डे को कई सालों से मनाया जा रहा है। आपको बता दें, पहली बार फ्रेंडशिप डे साल 1958 में मनाया गया था। दरअसल, पराग्वे में 30 जुलाई 1958 को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस सेलिब्रेट करने का प्रस्ताव पेश हुआ था। साथ ही, संयुक्त राष्ट्र ने साल 2011 में 30 जुलाई को आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस घोषित किया था। इसलिए हर साल इस दिन इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है, लेकिन भारत समेत कई देशों में फ्रेंडशिप डे को अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: अपनाये यह 6 टिप्स हैं और बनाये अपनी दोस्ती को और भी मजबूत
फ्रेंडशिप डे हमारे जीवन में दोस्ती के महत्व को दर्शाती है, क्योंकि वो दोस्त ही हैं, जो हर परिस्थिति में हमेशा साथ खड़े होते हैं। सच्चे दोस्त हमारी जीत का सिर्फ जश्न नहीं मनाते हैं, बल्कि वे हमारी मुश्किल घड़ी में हमारा सहारा भी बनते हैं। दोस्ती ही एक ऐसा अनोखा रिश्ता है जिसमें रुप रंग, पैसा, खूबसूरती आदि से कोई मतलब नहीं होता है। इसलिए फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस दिन को खास और यादगार बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: दोस्ती की मिसाल हैं ये अभूत जगहें, फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप भी घूमने पहुंचें
वैसे तो हम अपने दोस्तों के साथ कभी भी घूमने या चिल करने बाहर जा सकते हैं, लेकिन फ्रेंडशिप डे के दिन में अपने मित्रों के साथ समय बिताना चाहिए। आपको हर वो चीज करना चाहिए जो आपको और आपके दोस्तों को साथ में करना पसंद है। आप अपने दोस्त के साथ मूवी, शॉपिंग, ट्रिप, आउटिंग या लंच और डिनर पर बाहर जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: दोस्तों के साथ अच्छी तस्वीरें क्लिक कराने के लिए यहां देखें इंटरेस्टिंग पोज, स्टोरी लगाते ही बढ़ने लगेंगे लाइक्स एंड व्यूज
ये रही फ्रेंडशिप डे से जुड़ी कुछ जानकारी, जो आपके काम आ सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।