Friendship Day Customized Gift Ideas: तोहफे देने या लेने के लिए अक्सर हम किसी ओकेजन का इंतजार करते हैं। ऐसे में, फ्रेंडशिप डे एक अच्छा अवसर हो सकता है। इस साल फ्रेंडशिप डे 4 अगस्त को है और इस दिन अगर आप भी अपने दोस्तों को दोस्तों को स्पेशल फील कराने के लिए अपने हाथों से बनाकर कुछ कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स देने पर विचार कर रहे हैं, तो इस आर्टिकल में आपको ढेर सारे विकल्प मिल जाएंगे, जिसे फ्रेंडशिप के मौके पर आप अपने दोस्तों को दे सकते हैं। इन कस्टमाइज्ड गिफ्ट्स से आपके दोस्त भी बेहद खुश हो जाएंगे।
हाथों से बनाकर कस्टमाइज्ड कार्ड
फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप अपने जीवन में उनके होने का खास अहसास दिलाने के लिए एक कस्टमाइज्ड कार्ड बनाकर गिफ्ट दे सकते हैं। इस कार्ड पर आप अपने दोस्त के लिए विशेष संदेश भी लिख सकते हैं। साथ ही, उनके आने से आपने क्या-क्या सिखा आदि चिजों को भी शायरी में बयां करके लिख सकते हैं।
फोटो फ्रेम या एल्बम बनाएं
जीवन में परिवार के बाद अगर कोई सबसे खूबसूरत रिश्ता है, तो वो है- दोस्ती का रिश्ता। ऐसे में, फ्रेंडशिप डे को खास बनाने के लिए लोग अपने दोस्तों को गिफ्ट भी देते हैं। अगर आप इस साल दोस्तों को कस्टमाइट गिफ्ट देना चाहते हैं, तो उन्हें अपने हाथों से बनाकर फोटो फ्रेम दे सकते हैं। इसमें आप अपने दोस्तों के साथ बिताए पलों की तस्वीरों को भी एड कर सकते हैं। ये गिफ्ट देखने के बाद, आपके मित्र को काफी अच्छा फील हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-फ्रेंडशिप डे के मौके पर दोस्तों को तोहफे में दिए जा सकती हैं ये चीजें, कम बजट में मिलेगा बेस्ट गिफ्ट
कस्टमाइज्ड मग भी करें गिफ्ट
फ्रेंडशिप के मौके पर आप अपने दोस्तों को एक कस्टमाइज्ड मग बनाकर भी दे सकते हैं। इसके लिए आपको एक मग लेकर उसपर थोड़ी बहुत पेंटिंग करना होगा। आप चाहें तो इस पर आपके दोस्त का नाम या उनसे संबंधित विशेष संदेश भी लिख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-ऑफिस दोस्त को गिफ्ट करें ये इलेक्ट्रॉनिक आइटम, 1000 से भी कम आएगा खर्च
चॉकलेट बुके भी कर सकते हैं गिफ्ट
फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप अपने दोस्त को चॉकलेट बुके भी गिफ्ट कर सकते हैं। आप बाजार से अपनी फ्रेंड के पसंदीदा चॉकलेट खरीदकर घर ले आएं। फिर इसे घर पर ही कलरफुल पेपर और रिबन की मदद से रैप करके चॉकलेट बुके बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-मम्मी नहीं दे रही है गिफ्ट खरीदने के लिए पैसे, तो Friendship Day पर खुद तैयार करें दोस्त के लिए तोहफे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों