पालतू जानवरों को फर्नीचर से दूर रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

अगर आप पालतू जानवरों को फर्नीचर से दूर रखना चाहती हैं तो ऐसे में आप इन टिप्स को अपनाएं।

pet off furniture  in hindi

कहते हैं कि पालतू इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं जो आपको खुशी का अहसास करवाते हैं। यही कारण है कि आजकल अधिकतर घरों में लोग पालतू जानवरों को पालते हैं। उनके साथ वक्त बिताना यकीनन काफी अच्छा लगता है। लेकिन पालतू जानवरों की यह आदत होती है कि वे अक्सर फर्नीचर या बेड पर बैठ जाते हैं।

हो सकता है कि आपको उनकी यह आदत पसंद ना हो। इससे फर्नीचर पर ना केवल उनके बाल टूटकर गिरते हैं, बल्कि फर्नीचर से एक अजीब सी स्मेल भी आनी शुरू हो जाती है। जिसके कारण आपका क्लीनिंग का काम काफी बढ़ जाता है। हालांकि, अगर आप उन्हें अपने बिस्तरों या फर्नीचर से दूर रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कुछ आसान उपायों को अपनाना होगा। जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-

शुरुआत से ही हों सख्त

Ways To Keep Pet Off Furniture

अगर आप सच में चाहती हैं कि पालतू जानवर आपके बिस्तर या फर्नीचर से दूर रहे तो ऐसे में आपको शुरुआत से ही उनके लिए यह नियम बनाना होगा। जब आप अपने पालतू को घर पर लेकर आए तो पहले दिन से ही उन्हें फर्नीचर पर ना चढ़ने दें। एक बार अगर आपके पालतू को फर्नीचर पर चढ़ने की आदत हो जाएगी तो इस हैबिट को ब्रेक करना आपके लिए बेहद मुश्किल होगा। यदि आपका पालतू फर्नीचर पर कूदता है, तो आप ना केवल उन्हें मन करें, बल्कि उन्हें तुरंत हटा दें। अगर वह आपकी बात मानता है तो ऐसे में आप उन्हें उनका फेवरिट टॉय या फूड दें। जरूरी नहीं कि आपके पालतू जानवर इसे रातों-रात समझ लें, लेकिन लगातार ट्रेनिंग के बाद वे इसे समझ जाएंगे।(जानें किन रेस्त्रां में ले जा सकते हैं Pet)

फर्नीचर का दें विकल्प

tips to keep pets away from furniture

अमूमन पालतू जानवर आपके साथ रहना चाहते हैं और इसलिए वे फर्नीचर पर चढ़ते हैं। इतना ही नहीं, यह हार्ड फ्लोर से बेहतर है, जिससे उन्हें अधिक आरामदायक महसूस होता है। ऐसे में अगर आप उन्हें अपने फर्नीचर से दूर रखना चाहते हैं तो ऐसे में उन्हें विकल्प दें। मसलन, आप उनके लिए भी एक छोटा सा सोफा या बेड खरीद सकते हैं। जिसे आप अपने सोफे के बगल में ही रखें। आप उसे समझाने का प्रयास करें कि यह सोफा उनका है। इस तरह जब वे इस बात को समझ जाएंगे तो ऐसे में वह आपके फर्नीचर के स्थान पर अपने सोफे पर बैठना अधिक पसंद करेंगे।

इसे भी पढ़ें-पहली बार पाल रहे हैं Pet तो इन बातों का रखें ध्यान

फर्नीचर पर रखकर ना खाएं खाना

अक्सर पालतू फर्नीचर जैसे सोफा या बेड आदि पर इसलिए भी चढ़ते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि आप वहां नाश्ता करते हैं, और कुशन में टुकड़े हो सकते हैं। ऐसे में वे उस टेस्टी फूड का स्वाद चखने के लिए फर्नीचर पर चढ़ने लग जाते हैं। ऐसे में अगर आप अपने पालतू को फर्नीचर से दूर रखना चाहती हैं तो कोशिश करें कि आप फर्नीचर पर बैठकर खाना ना खाएं। अगर आप ऐसा करती हैं तो फर्नीचर पर या उसके आस-पास की गंदगी को तुरंत साफ करें। इसके अलावा, आप अपने डॉग के बेड या सोफे पर उसका फेवरिट फूड रखने की कोशिश करें। जिससे उसे अपने बेड या सोफे पर ही बैठने की आदत पड़े।

फर्नीचर तक ना हो पहुंच

tips to keep pets  from furniture

यह भी एक आसान तरीका है, जो आपके पालतू को फर्नीचर पर चढ़ने से रोक सकता है। अमूमन पालतू फर्नीचर पर इसलिए चढ़ते हैं, क्योंकि यह उन्हें अधिक कंफर्टेबल लगता है। ऐसे में आप फर्नीचर तक तक पहुंच को रोकने का प्रयास करें। मसलन, आप अपने सोफे पर कुर्सियां या फोल्डेड टेबल रख सकती हैं। इससे यकीनन पालतू उस पर बैठना नहीं चाहेगा। जब भी आप सोफे या कुर्सी पर बैठना चाहें तो इसे आसानी से हटा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-पालतू से अपने प्लांट को बचाने के लिए इन टिप्स की लें मदद

तो अब आप भी इन तरीकों को अपनाएं और अपने पालतू को बिस्तरों से दूर रखें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP