गर्मी का मौसम सिर्फ हमारे लिए ही नहीं, बल्कि पेड़-पौधों के लिए भी थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। इस मौसम में प्लांट्स की जरूरतें बदलने लगती हैं, क्योंकि तपती गर्मी व धूप के कारण उनकी नमी का स्तर कम होने लगता है। यह देखने में आता है कि इस मौसम में पौधों का बेहतर तरीके से ख्याल रखने के लिए अक्सर लोग उन्हें अधिक पानी देते हैं। जबकि सिर्फ पानी देने से ही काम नहीं चलने वाला होता है। बेहतर होगा कि आप उनकी ह्यूमिडिटी या नमी को बनाए रखने के लिए अन्य भी कई उपायों को अपनाएं।
इस मौसम में अगर आपने घर के अंदर कुछ प्लांट्स लगाए हैं और आप उन्हें बहुत अधिक गर्मी या हीट से बचाना चाहते हैं तो उनकी नमी का खास ख्याल रखें। इसके लिए आप एक नहीं, बल्कि कई तरीकों को अपना सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप गर्मी के मौसम में पौधों की नमी को बनाए रख सकते हैं-
पानी का करें स्प्रे
गर्मी के मौसम में प्लांट्स की नमी बनाए रखने के लिए पानी का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा माना जाता है। हालांकि, ओवरवाटरिंग से आपके पौधे की जड़े सड़ सकती है और पौधा खराब हो सकता है। बेहतर होगा कि आप एकदम से बहुत अधिक पानी डालने की जगह उससे स्प्रे करें। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में थोड़ा पानी डालें और फिर उसकी मदद से पौधों पर स्प्रे करें।
पेबल ट्रे की लें मदद
पेबल ट्रे ना केवल प्लांट्स को और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाती है, बल्कि इससे उसकी नमी को बनाए रखने में भी काफी मदद मिलती है। इसके लिए आप एक ट्रे लेकर उसमें पेबल्स डालें। साथ ही साथ, उसमें थोड़ा पानी भी डालें। ध्यान दें कि पेबल्स का ऊपरी आधे इंच का हिस्सा सूखा ही होना चाहिए। अब आप अपने गमले को इस ट्रे पर रखें। इससे उसे लगातार नमी मिलती है। गर्मी में पौधों की केयर करने के लिए यह तरीका काफी अच्छा माना जाता है।
ह्यूमिडिफायर का करें इस्तेमाल
इनडोर प्लांट्स की केयर करने और उनकी ह्यूमिडिटी को बनाए रखने के लिए ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है। इससे ना केवल प्लांट्स, बल्कि पूरे घर की नमी को बढ़ाने में मदद मिलती है। बेहतर होगा कि आप ह्यूमिडिफायर को अपने प्लांट्स के आसपास ही रखें। इससे निकलने वाली धुंध पौधों के चारों ओर के वातावरण को ठंडा और नम बनाए रखती है।इसे भी पढ़ें:Gardening Tips: होम गार्डनिंग शुरू करने के 5 आसान टिप्स
मल्चिंग का करें इस्तेमाल
अगर आप अपने गार्डन एरिया के प्लांट्स की नमी को बनाए रखना चाहते हैं तो ऐसे में मल्चिंग भी की जा सकती है। पौधों के चारों ओर मिट्टी की सतह पर मल्चिंग करने से मिट्टी में नमी बनाए रखने में मदद मिल सकती है। इससे अप्रत्यक्ष रूप से ह्यूमिडिटी का लेवल बढ़ता है। गर्मी के मौसम में आप अपने आउटडोर प्लांट्स की केयर करने के लिए मल्चिंग का ऑप्शन जरूर चुनें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों