आज के समय लोग न केवल गार्डन एरिया बल्कि छत से लेकर लिविंग एरिया को सजाने के लिए प्लांट लगाते हैं। अब ऐसे में लोग बगीचा तैयार करने के लिए नर्सरी जाकर ढेर सारे पौधे खरीद कर ले आते हैं, जिसकी वजह से जेब खाली होने की कगार पर आ जाती है। लेकिन आप चाहें तो महंगे नहीं बल्कि केवल 20 रुपये में प्लांट खरीद कर ला सकती हैं। जी हां आप यह सुनकर चौंक सकते हैं, लेकिन यह सच है। चलिए बताते हैं कि आप कम पैसे में अपनी बागवानी में ढेर सारे पौधे कौन से लगा सकती हैं।
20 रुपये में कौन-कौन से पौधे मिल सकते हैं इसके बारे में हमने नर्सरी के मालिक छोटू भैया से बात की। चलिए जानते हैं प्लांट और उनके ग्रोइंग टिप्स के बारे में-
इसे भी पढ़ें-सिर्फ 10 रुपये में घर लाए जा सकते हैं ये फूल-पौधे
अगर आप फूलों की बागवानी तैयार कर रही हैं, तो आप सदाबहार पौधे का चुनाव कर सकती हैं। यह पौधा आपको तीन से चार रंग के अलग-अलग फूलों में मिल जाएगा। सदाबहार पौधा खरीदने के लिए आपको मात्र 15-20 रुपये खर्च करने की जरूरत है।
सर्दी के मौसम में भर-भरकर फूल देने वाले देशी गेंदा के पौधे को आप मात्र 20 रुपये खरीद सकती हैं। बता दें गेंदा के अलग-अलग किस्म के पौधे आते हैं, जो प्राइज वाइज महंगे हो सकते हैं। लेकिन अगर आप हाइब्रिड गेंदा का मिनी प्लांट खरीदती हैं, तो यह आपको 20 रुपये के अंदर मिल सकता है।
यह विडियो भी देखें
इसके बाद फूलों की लिस्ट में अगला नंबर आता है गुड़हल के पौधे का। बागवानी तैयार करते वक्त इस पौधे को नहीं लगाया, तो क्या लगाया। आपको यह पौधा अधिकतर घरों में आसानी से देखने को मिल जाएगा। नर्सरी से आप इस पौधे को 20 रुपये में खरीद सकती हैं।
अगर आप छोटा पौधा ला रही है, तो उसे प्लास्टिक से निकालते वक्त ध्यान दें कि जड़ें न टूटें। इसके बाद उसे मिट्टी और खाद के सही मिश्रण में लगाकर पानी का छिड़काव करें। गुड़हल के पौधे को धूप की जरूरत होती है। गुड़हल के पौधे को भरपूर पानी की जरूरत होती है और इनकी मिट्टी को हमेशा नम, लेकिन कीचड़ जैसा नहीं रहना चाहिए। आप मिट्टी को छूकर उसकी नमी चेक कर सकते हैं।
अगर आप अपने बगीचे में टमाटर के पौधे लगाना चाहती हैं, तो आप इस प्लांट को भी 20 रुपये में खरीद कर ला सकती हैं। आपको टमाटर के हाइब्रिड और देसी किस्म का पौधा ले सकती हैं। नर्सरी से पौधा लाने के बाद इसे प्लास्टिक से 3-4 दिन बाद निकालें। इस दौरान पौधे में पानी डालना न भूलें। प्लांट लगाने के लिए गमले में मिट्टी भर लें, तो धीरे से मिट्टी को थपथपाएं। अब रोपण के बाद अपने टमाटर के पौधों को अच्छी तरह से पानी देना सुनिश्चित करें।
आप नर्सरी से करेला और भिंडी का पौधा खरीदकर ला सकती हैं। ये पौधे आपको 20 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-Winter Season Vegetables: ठंड आने से पहले अपने गार्डन में लगा लें ये पांच हरी सब्जियां
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।