अब गमलों पर क्यों करना खर्च? जब पुराने टायर-हेलमेट से लेकर बाल्टी-बोतल और जूते में भी उगा सकती हैं पौधे, बस जान लें तरीका

बागवानी के लिए गमलों पर खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी, क्योंकि आप, पुराने टायर, हेलमेट, बोतल, बाल्टी और जूते जैसे बेकार और पुराने सामान का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन चीजों को फेंकने के बजाय आप उनमें पौधे उगाकर अपने गार्डन को सजा सकती हैं। यह आपके घर का कचरा कम करने के साथ-साथ आपकी बगिया को अनोखा लुक भी देगा। आइए जानते हैं कि आप कैसे बिना खर्च के अपनी बगिया को खूबसूरत बना सकती हैं।
DIY garden planters

बागवानी का शौक रखने वाले लोग अक्सर सुंदर-सुंदर गमलों पर काफी पैसे खर्च कर देते हैं। हांलाकि, आप चाहें तो घर में मौजूद कुछ बेकार की चीजों को रियूज करके भी अपने बगिये को सजा सकती हैं। हर किसी के घर में कई ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें लोग बेकार समझकर फेंक देते हैं, जबकि उन्हें बेहतरीन गमलों की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इनमें पुराने टायर, खराब हो चुके हेलमेट, प्लास्टिक की बोतलें, खाली बाल्टियां और यहां तक कि पुराने जूते भी शामिल हैं। ये सामान घर में कबाड़ की तरह पड़े रहते हैं या फिर इसे कचरे वाली गाड़ी में फेंक दिया जाता है। जबकि ये आपके बगिये को सजाने और पौधे उगाने के लिए परफेक्ट हो सकते हैं। यह तरीका आपके पैसे तो बचाएगा ही, साथ में घर से कचरे को कम करने और पर्यावरण को बचाने में भी मदद करेगा। यह तरीका रीसाइक्लिंग और अपसाइक्लिंग का एक बेहतरीन उदाहरण है, जहां आप अनुपयोगी वस्तुओं को नया जीवन दे सकती हैं। इससे आपकी बगिया को एक अनोखा और क्रिएटिव लुक भी मिलेगा। तो, चलिए जानते हैं कि कैसे आप इन बेकार चीजों का इस्तेमाल करके अपनी बगिया को बिना एक भी पैसा खर्च किए हरा-भरा और खूबसूरत बना सकती हैं।

इन बेकार सामान से सजाएं अपनी बगिया

घर के पुराने सामान का उपयोग करके बागवानी करना एक टिकाऊ और किफायती तरीका है। यहाँ कुछ सामान्य चीजें और उन्हें पौधों के लिए कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है, बताया गया है।

पुराने टायर

Diy gardening Tips

पुराने टायरों को अक्सर फेंक दिया जाता है, लेकिन वे बड़े और मजबूत प्लांटर बन सकते हैं। टायरों को अच्छी तरह साफ करें। आप इन्हें आकर्षक रंगों से पेंट भी कर सकती हैं। एक टायर को सीधे जमीन पर रखें या दो-तीन टायरों को एक के ऊपर एक रखकर ऊंचा प्लांटर बनाएं। बड़े पौधे, सब्जियां जैसे आलू, टमाटर, या बेल उगाने के लिए आदर्श। ये गहरी जड़ों वाले पौधों के लिए बढ़िया हैं। जल निकासी के लिए नीचे कुछ छेद करना न भूलें। टायरों को पेंट करने से वे और आकर्षक दिखेंगे।

पुराने हेलमेट

how to use old helmet in garden

हेलमेट का मजबूत बाहरी खोल छोटे पौधों के लिए एक प्यारा और अद्वितीय प्लांटर बन सकता है। हेलमेट को साफ करें। अंदर के फोम को हटा दें। हेलमेट के निचले हिस्से में जल निकासी के लिए छोटे छेद करें। छोटे सजावटी पौधे, रसीले पौधे, जड़ी-बूटियां या कैक्टस उगाने के लिए परफेक्ट। इन्हें बालकनी या खिड़की पर रखा जा सकता है। हेलमेट को उलटा रखें ताकि खुला हिस्सा ऊपर हो। आप इसे अपनी बालकनी या खिड़की पर टांग भी सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-सिर्फ 500 रुपये खर्च कर ऐसे बनाएं खूबसूरत गार्डन, रंग-बिरंगे फूलों और हरियाली को देख पड़ोसी भी रह जाएंगे दंग

पुराने जूते और चप्पल

यह सबसे रचनात्मक तरीका है अपनी बगिया को सजाने का, खासकर बच्चों को यह बहुत पसंद आता है। पुराने कैनवास जूते, गमबूट या भारी चप्पलें इस्तेमाल करें। उन्हें साफ करें। जूतों के निचले तलवे में जल निकासी के लिए कुछ छेद करें। छोटे फूल वाले पौधे, जड़ी-बूटियां या छोटे रसीले पौधे उगाने के लिए। इन्हें सीढ़ियों पर या बालकनी में रखा जा सकता है। रंग-बिरंगे जूतों का इस्तेमाल करें ताकि वे और भी आकर्षक लगें। बच्चों के पुराने जूते खास तौर पर प्यारे प्लांटर बनते हैं।

इसे भी पढ़ें-बच्चों के जूते हो गए हैं छोटे तो फेंके नहीं, दोबारा इस्तेमाल करने के तरीके जानें

प्लास्टिक की बाल्टी और बोतलें

old bottle reuse ideas

ये सबसे आम और बहुमुखी बेकार वस्तुएं हैं जो प्लांटर के रूप में काम आ सकती हैं। बाल्टी या बोतल (कम से कम 2-लीटर वाली) को अच्छी तरह धो लें। बोतलों को बीच से काट लें। इसके लिए ऊपरी या निचला हिस्सा इस्तेमाल कर सकती हैं। बाल्टी या बोतल के निचले हिस्से में कई जल निकासी छेद करें। इसमें छोटी सब्जियां जैसे पालक, धनिया, जड़ी-बूटियां, फूल वाले पौधे, या यहां तक कि स्ट्रॉबेरी उगा सकती हैं। आप बोतलों को क्षैतिज रूप से काटकर भी प्लांटर बना सकती हैं और उन्हें दीवार पर टांग सकती हैं। बाल्टियों को पेंट करके और रस्सी लपेटकर भी आकर्षक बनाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें-बेडरूम में रखी फालतू चीजों से भी हो सकता है गार्डन का डेकोरेशन, जानें कैसे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP