Garden Makeover Under Rs 500: आज के समय में होम गार्डनिंग बेहद आम बात है। घर की हर महिलाओं को अपने घर के बाहर बगीचे में रंग-बिरंगे फूल, फल और सब्जियों के पौधे लगाने का शौक होता है। कुछ महिलाएं तो ऐसी भी हैं, जिन्हें होम गार्डनिंग पसंद भी है और उनके घर के बाहर काफी जगहें भी हैं, पर पैसे की कमी के कारण वे अपने बगिये को खूबसूरत तरीके से सजा नहीं पाती हैं। ऐसे में, आज हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही टिप्स बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप सिर्फ 500 में ही अपने बगीचे को खूबसूरत बना सकती हैं।
होम गार्डन को खूबसूरत बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है रंग-बिरंगे फूलों का होना। इसके लिए आप मार्केट से तरह-तरह के बीज खरीद कर घर में पौधे लगा सकते हैं। आप चाहें तो बीज को ऑनलाइन माध्यम से भी खरीद सकते हैं। इसे खरीदने में मुश्किल से आपको 100 रुपये लगेंगे। इसके बाद भी आपके पास 400 बचेंगे, जिसका इस्तेमाल आप गार्डन के लिए किसी दूसरे चीजों को खरीदने में कर सकते हैं।
गार्डन को खूबसूरत बनाने के लिए आप हमेशा सस्ते गमले को ही खरीदें और उसपर पेंटिंग करके उसे खुद से सजाएं। ऐसा करने से आपके पैसे बच सकते हैं। 6 प्लास्टिक के गमलों का सेट खरीदने में आपको मुश्किल से 250 रुपये लगेंगे। इसके बाद आपके पास 150 रुपये बचेंगे, जिसे आप आगे के खर्च के लिए रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-इन टिप्स की मदद से करें पौधों की देखभाल, हो जाएंगे हरे-भरे
होम गार्डनिंग में पौधों या पेड़ों के आसपास फेयरी लाइट्स लगा सकते हैं। यह आपके गार्डन को यूनिक बनाने में मदद कर सकता है। इसे खरीदने में आपको कम से कम 150 रुपये लगेंगे। लाइट्स खरीदकर आप उसे पेड़ों पर डेकोरेट कर सकते हैं। शाम या रात के समय ये लाइट्स आपके बगिये की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें-होम गार्डनिंग शुरू करने के 5 आसान टिप्स
अगर आपके पास गमले कम हैं, तो आप अपने पुराने गमले, बाल्टी या प्लास्टिक की बोतलों में छोटे पौधे लगा सकते हैं। इन्हें रंगीन पेंट से रंग कर इसमें पौधे लगाए जा सकते हैं। इसके लिए आपको एक भी रुपये खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें-50 रु. से कम में फूलों और फलों से भर सकता है आपका गार्डन, जानें कैसे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।