ठंड के मौसम में फूलों की महक और हल्की धूप दिन बना देती हैं। इस सुकून का आनंद लेने के लिए अधिकतर लोग अपने घर के बगीचे में खुशबूदार फूल के पौधे लगाना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि आपका घर पूरे साल इत्र जैसी खुशबू सा महकता रहे तो आप मधुकामिनी का पौधा लगा सकती हैं। मधुकामिनी का पौधा एक खूबसूरत और खुशबूदार होता है, जिसे आप अपने घर के आंगन, बालकनी या किसी गमले में आसानी से उगा सकती हैं। इसमें खिलने वाले छोटे-छोटे सफेद या हल्के पीले रंग के होते हैं। इस लेख में चलिए जानते हैं कि मधुकामिनी का पौधा कैसे लगा सकते हैं।
मधुकामिनी के पौधे की देखभाल करना बेहद ही आसान है। यह सूरज की हल्की रोशनी, नियमित पानी और थोड़ा सा ध्यान देकर आसानी से ग्रो कर सकता है। आप इसे अपने घर के बगीचे, बालकनी या गमले में लगा सकते हैं।
किसी पौधे की देखभाल के लिए सही जगह को चुनना बहुत जरूरी है। अगर आप मधुकामिनी के पौधे को अच्छे से ग्रो करना चाहती हैं, तो इसके लिए सूरज की हल्की रोशनी वाली जगह चुनें। साथ ही इसे घर के ऐसे स्थान पर लगाएं जहां कुछ घंटे दिन में धूप मिल सके। बालकनी, आंगन या खिड़की के पास इसका विकास अच्छे से होता है।
इसे भी पढ़ें- Tomato Plant Care: मार्केट वाली खाद नहीं, गार्डन में मौजूद यह 1 चीज टमाटर के पौधे के लिए हो सकती है टॉनिक.. जानिए कैसे?
मधुकामिनी के पौधे को लगाने के लिए अच्छे जल निकासी वाले गमले का चुनाव करें। यह पौधा गीली मिट्टी में खराब हो जाता है। ऐसे में गमले के नीचे छेद होना बहुत जरूरी है। सही जल निकासी के लिए आप थोड़ी बालू और खाद भी मिला सकते हैं। इसके बाद मिट्टी को हल्का और रेतीला रखें ताकि पानी सही तरीके से बह सके।
यह विडियो भी देखें
ठंड में मधुकामिनी को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती, लेकिन मिट्टी को हल्का नम रखना जरूरी है। ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं, इसलिए ध्यान रखें कि गमले में अतिरिक्त पानी न रहे। खासकर ठंड में, पौधे को हफ्ते में 1-2 बार पानी देना पर्याप्त होता है।
मधुकामिनी के पौधे को ठंड में भी पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। आप हर महीने में एक बार हल्के जैविक खाद का उपयोग कर सकते हैं, जिससे पौधे को जरूरी पोषक तत्व मिलते रहें और फूलों की संख्या भी बढ़े। इसके लिए आप घर पर तैयार खाद भी डाल सकती हैं।
अगर आप मधुकामिनी को गमले में लगाते हैं और ठंड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, तो गमले को ठंडी हवा से बचाने के लिए घर के भीतर ले आ सकते हैं। अगर पौधा खुले स्थान पर है, तो एक हल्की झाड़ी या फसल के आसपास उसकी सुरक्षा करें, ताकि वह अत्यधिक ठंड से बच सके।
इसे भी पढ़ें- फूल गोभी की अच्छी ग्रोथ के लिए पौधे में डालें घर पर पड़ी यह 1 सफेद चीज, खाद की तरह करेगा जबरदस्त काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik,amazon
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।