herzindagi
Tomato plant care

Tomato Plant Care: मार्केट वाली खाद नहीं, गार्डन में मौजूद यह 1 चीज टमाटर के पौधे के लिए हो सकती है टॉनिक.. जानिए कैसे?

टमाटर के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए अगर आप भी मार्केट से खरीद कर केमिकल वाली खाद डाल रहे हैं, तो चलिए हम आपको घर में बनाकर ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर तैयार करने और इसका इस्तेमाल करने के तरीके बारे में बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-04, 21:07 IST

अपने घर के बगीचे या बालकनी में ताजे और स्वादिष्ट टमाटर उगाना बहुत ही आसान है। अगर आप भी सर्दियों के मौसम में घर पर ही टमाटर उगाते हैं, तो आपके लिए यह आर्टिकल काम का हो सकता है। कई बार होम गार्डनिंग के शौकीन लोग घरों में टमाटर के पौधे तो लगाते हैं, पर इसकी उचित देखभाल नहीं कर पाते हैं, जिससे पौधे अपने आप मुरझाने लगते हैं। साथ ही साथ इसमें फूल और फल आने भी बंद हो जाते हैं।  

टमाटर के पौधे की देखभाल करना इतना मुश्किल नहीं है। कुछ आसान से टिप्स को फॉलो करके आप अपने बगीचे में स्वादिष्ट और रसीले टमाटर उगा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए मिट्टी में पर्याप्त पोषक तत्व होने बेहद जरूरी हैं। यदि आप भी अपने टमाटर के पौधे को स्वस्थ और फलदार बनाना चाहते हैं? तो चलिए हम आपको यहां मार्केट वाली खादों के बजाय, आपके बगीचे में ही मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करके एक बेहतरीन टॉनिक खाद तैयार करने की विधि बताते हैं। 

टमाटर के लिए बगीचे में मौजूद इस चीज से बनाएं ऑर्गेनिक खाद

tomato plant growing tips in hindi

टमाटर के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए आप घर पर ही कुछ चीजों का इस्तेमाल करके खाद तैयार कर सकते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं- पौधे से रोजाना गिरने वाले पत्तों की। अगर आपके बगिये में ढेर सारे पौधे हैं, तो जरूर उनमें से पत्ते तो गिरते ही होंगे। इन पत्तों को इकट्ठा करके आप इससे टमाटर के पौधे के लिए होममेड खाद तैयार कर सकते हैं। इस खाद से पौधों को पषक तत्व मिलेगा और उन्हें तेजी से ग्रो करने में भी मदद मिलेगी। हालांकि, इसे तैयार करने की विधि के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है।

इसे भी पढ़ें-  मिट्टी ही नहीं, गमले में डालें इन चीजों का मिश्रण.. पौधे से टोकरी भर निकलेंगे टमाटर

पत्तों से कैसे बनाएं टमाटर के लिए होममेड खाद?

  • बगीचे से सारे पत्तों को इकट्ठा करके आप एक बाल्टि में भर लें। 
  • इसमें कुछ मिट्टी के कण और अर्थ वॉर्म यानी केंचुएं को लाकर डाल दें। 
  • इसके बाद, किचन से निकलने वाले फल और सब्जियों के वेस्ट मटेरियल को इसी बाल्टि में डाल दें।
  • इस बर्तन को 15 दिनों तक ढक कर ऐसे ही छोड़ दें। 
  • समय पूरा होने के बाद आप देखेंगे की ये सारे चीज एक साथ मिक्स होकर खाद का रूप ले लिए हैं।
  • अब, आप पोषक तत्वों से भरपूर इस खाद को टमाटर के पौधे में इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- पानी-खाद डालने के बाद भी पौधे में नहीं आ रहे हैं टमाटर? इस सिंपल देसी ट्रीटमेंट से पाएं टोकरी भर फल

टमाटर के पौधे में ऐसे डालें घर में तैयार किया यह खाद

tomatoes plant

  • सबसे पहले टमाटर के पौधे की जड़ों के पास वाली मिट्टी की गुड़ाई कर लें। 
  • इसके बाद, इसमें घर पर तैयार खाद को डालें।
  • फिर, इसमें उचित मात्रा में पानी डालें। 
  • इसे डालने के हफ्ते भर में ही आपको असर दिखेगा। टमाटर के पौधे की ग्रोथ अच्छी होने लगेगी।

इसे भी पढ़ें- फ्री की इस ट्रिक से टमाटर-मिर्च के पौधे बन सकते हैं हेल्दी, प्लांट्स की कई समस्या होंगी दूर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।